सारनाथ स्थित उपकेंद्र की सीटी फटने से हुआ हादसा,

शहर के कई इलाके हुए प्रभावित

VARANASI

प्रदेश के दूसरे एवं पूर्वाचल के पहले सबसे बड़े बिजली घर 400 केवी उपकेंद्र डुबकिया में शनिवार की शाम आग लग गई। इससे बनारस व गाजीपुर के बड़े इलाके में बिजली घरों से आपूर्ति ठप हो गई। वहीं अधिकारियों की तत्परता के कारण बड़ा हादसा टल गया। महज सवा घंटे में ही आपूर्ति फिर से बहाल हो गई।

शनिवार शाम करीब पौने छह बजे 400 केवी पारेषण उपकेंद्र डुबकिया (सारनाथ) की वाराणसी-1 लाइन के आर फेज की सीटी फट गई और आग भी लग गई। इसके कारण उपकेंद्र के तीनों बड़े ट्रांसफार्मर ट्रिप हो गए। इस उपकेंद्र से निकलने वाले फीडर बनारस के गजोखर, लेढ़ूपुर, कैंट, हरहुआ, कैथी व गाजीपुर के सैदपुर की आपूर्ति बंद हो गई। पारेषण मंडल के अधीक्षण अभियंता विनीत रस्तोगी ने बताया कि टीम ने आग पर तत्काल काबू पा लिया। इसके बाद सीटी की मरम्मत करने के बाद करीब सात बजे आपूर्ति सामान्य कर दी गई। नगरीय विद्युत वितरण मंडल द्वितीय के अधीक्षण अभियंता दीपक अग्रवाल ने बताया कि सारनाथ, कचहरी, पांडेयपुर, चौक, काशी, शक्तिपीठ, कज्जाकपुरा, आईडीएच, मैदागिन, मछोदरी, चौकाघाट, विद्यापीठ सहित शहर के तमाम उपकेंद्र से जुड़े उपभोक्ता परेशान रहे। वहीं प्रथम मंडल के अधीक्षण अभियंता विजय पाल ने बताया कि नगर निगम, डीपीएच, लोहता आदि उपकेंद्रों में भी आपूर्ति बाधित हुई।