मस्जिद के बजाय घरों में अदा करें पंच वक्ता नमाज, सफाई पर दें ध्यान

जमीअत उलमा बनारस के सचिव अबु शहमा नोमानी ने की अपील

कोरोनावायरस ने पूरी दुनिया को अपने लपेटे में ले रखा है। जमीयत उलमा बनारस के सचिव अबु शहमा नोमानी ने कहा कि यकीनन यह एक अजाब है जो हमारी बदअमलियों ही का नतीजा है। इसके लिए हमें सबसे पहले अपने खालिक व मालिक के दरबार में अपने गुनाहों से तौबा व इस्तगफार करना चाहिए। दुआ करना चाहिए कि अल्लाह तआला इस महामारी से पूरे दुनिया के इंसानों की हिफाजत फरमाएं।

अबु शहमा ने कहा कि विशेषज्ञों व जिला प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के जो उपाय बताये जा रहे हैं उनका भी पालन किया जाए क्योंकि एहतियाती तदबीर एख्तेयार करने की ताकीद हदीस से साबित है। जमीयत उलमा ए बनारस की तरफ से विशेषकर मुस्लिम भाइयों से यह अपील की जाती है कि अपने घरों, मोहल्लों और मस्जिदों में सफाई का खास एहतेमाम करें। हदीस में भी है कि सफाई और तहारत आधा ईमान है। छोटे बच्चे, बूढ़े और बीमार व्यक्ति मस्जिद के बजाए घर पर ही नमाज अदा करें। मस्जिद में नमाज अदा करने वाले लोग भी वजू घर से ही करके आएं। बेहतर होगा कि सुन्नतें घर पर ही और मस्जिद में सिर्फ फर्ज अदा करें। मस्जिद के जिम्मेदार व इमाम जुमा की नमाज मुख्तसर वक्त में अदा कराने का एहतेमाम करें। हाथ मिलाने व गले मिलने से परहेज करें। किसी सार्वजनिक स्थान पर भीड़ का हिस्सा बनने से बचें और दूसरों को भी इससे रोकें। अपने समय को व्यर्थ करने के बजाए तिलावत, दुआ व इस्तेगफार का एहतेमाम करें।