वाराणसी (ब्यूरो)अविनाशी काशी ने दुनिया को रास्ता दिखायाबड़ा संदेश दियाविरासत के साथ विकास की नई तस्वीर पेश कीसैकड़ों साधु-संतों ने करोड़ों लोगों के जीवन में धर्म और आस्था का प्रवाह कियाकई धर्म-संस्कृति को संजोने वाली काशी यानी बनारस अब संप्रदाय को साधने का केंद्र बन गया हैजब भी किसी सम्प्रदाय या समाज को संदेश देना होता है तो काशी को चुना जाता हैपूर्व में संगमम के जरिए तमिल, गुजरात, मराठा समाज के लोगों में नई ऊर्जा का संचार किया गया हैविकास और विश्वास का भरोसा दिलाया हैअब संत रविदास जयंती के बहाने रैदासी यानी पंजाब और हरियाणा को साधने की तैयारी हैखुद पीएम नरेंद्र मोदी रैदासियों से संवाद करेंगे.

दो बार हुआ तमिल संगमम

'काशी तमिल संगममÓ कार्यक्रम 'एक भारत, श्रेष्ठ भारतÓ की भावना को लगातार मजबूत कर रहा है और तमिलनाडु से काशी आने का मतलब है महादेव के एक घर से उनके दूसरे घर में आनाइसी को चरितार्थ करने के लिए काशी में अब तक दो बार तमिल संगमम आयोजित हो चुका हैपहले कार्यक्रम में शामिल तमिल मेहमानों का स्टेशन से लेकर कार्यक्रम स्थल तक भव्य स्वागत किया गया, जो काशी की संस्कृतिक और आदर का ऐसा अविरल प्रवाह हुआ कि दूसरी बार यह संगमम आयोजित करना पड़ा

गुजराती संत ने बनवाया स्वर्वेद महामंदिर

तमिल की तरह गुजरात के लोगों को साधा गयागुजरात से जुड़ी विहंगम योग संस्थान के प्रणेता संत सदाफल महाराज ने चौबेपुर के उमरहा में स्वर्वेद महामंदिर का निर्माण कराया, जिसका उद्घाटन पीएम मोदी ने किया थासंत सदाफल महाराज के विश्व के दर्जनों देशों में आश्रम हैंइन आश्रम से सबसे अधिक गुजराती समाज ही जुड़ा हैहालांकि सात मंजिला महामंदिर को दुनिया का सबसे बड़ा मेडिटेशन सेंटर कहा जाता हैइस मंदिर में 20 हजार लोग एक साथ योग और ध्यान कर सकते हैंयह मंदिर 64 हजार वर्गफीट में बना हुआ हैइसकी ऊंचाई 180 फीट है.

मठ में मराठी समाज का संगमम

गुजरात के बाद मराठी समाज को जोडऩे के लिए श्री काशी महाराष्ट्र सेवा समिति के बैनर तले 2 से 4 फरवरी तक श्री श्रंृगेरी शंकराचार्य मठ महमूरगंज में वार्षिक अधिवेशन का आयोजन किया गया थाइस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मराठी शामिल हुए थेइस कार्यक्रम के जरिए बड़े संतों की मौजूदगी में बनारस और मराठा के बीच रिश्ता मजूबत किया गयामराठा समाज के लोगों ने काशी विश्वनाथ धाम में ढोल पासा का शानदार प्रदर्शन किया था.

24 को रैदासियों से संवाद करेंगे पीएम

माघ पूर्णिमा पर पीएम मोदी सीर गोवर्धन में संत रविदास स्थल पर शीश नवाएंगेउनकी 25 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगेसाथ ही मंदिर के विकास और सुंदरीकरण के लिए 50 करोड़ की परियोजनाओं का भी लोकार्पण करेंगेइस मौके पर आयोजित संगमम में खासकर पंजाब और हरियाणा से आने लाखों अनुयायियों से संवाद भी करेंगेइसे लेकर संत रविदास के जन्मस्थल सीर गोवर्धन में तैयारी शुरू हो गई हैपंजाब और हरियाणा को साधने के लिए राहुल गांधी, अखिलेश यादव, मायावती व अरविंद केजरीवाल भी यहां शीश नवाने के लिए आते हैं.

फैक्ट फाइल

- 2 हजार औसतन तमिल हर दिन आते हैं काशी

- 8 हजार से अधिक गुजराती हर माह विश्वनाथ धाम में करते हैं दर्शन

- 1 ग्रुप औसतन हर दिन आता है महाराष्ट्र से काशी

- 5 लाख रैदासी हर साल आते हैं सीर गोवर्धन

- 20 से अधिक मठ-मंदिर हैं शहर में इन संप्रदाय का