वाराणसी (ब्यूरो)न्यू एजुकेशन पालिसी आने के बाद एजुकेशन के क्षेत्र में काफी कुछ बदल रहा हैपांच साल के लांग टाइम ड्यूरेशन वाले यूजी और पीजी कोर्स के समय को कम करने के लिए बीएचयू में इस साल से चार साल का यूजी कोर्स चलाने की घोषणा की जा चुकी हैइसी क्रम में अब शिक्षा विभाग का फोकस अन्य कोर्स को छोटा करने और प्रोशेनल कोर्स पर ज्यादा बढ़ रहा हैबीएचयू और अन्य कॉलेज व यूनिवसिटीज में जहां स्टूडेंट के लिए प्रोफेशनल और शार्ट टर्म कोर्स की संख्या बढ़ाई जा रही हैवहीं अब स्टूडेंट के साथ ऐसे कोर्स टीचर्स के लिए भी लाए जा रहे हैंइसकी शुरुआत बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी में हो चुकी हैबीएचयू ने 2024 सेशन के लिए 15 कोर्स डेवलप किए हैंबीएचयू के फैकल्टी मेंबर्स ने इसे भविष्य में लर्नर्स की जरूरतों और अपेक्षाओं के मुताबिक तैयार किया हैस्वयम प्रोग्राम के जरिए तैयार इन ऑनलाइन कोर्सेस के लिए बीएचयू की ओर से कोई फीस नहीं ली जाएगीखास बात ये भी है कि इन कोर्स को टीचर्स के साथ स्टूडेंट्स भी कर सकेंगे

नौकरी भी ढूंढ सकेंगे

22 जुलाई से शुरू होने वाले इस कोर्स से लर्नर्स को मैनेजमेंट, कॉमर्स, साइंस, मेडिकल, सोशल साइंस, ह्यूमेनिटीज और फिलॉसफी के व्यापक फील्ड से अलग-अलग सब्जेक्ट में अपने नॉलेज और स्किल को बढ़ाने का मौका मिलेगाबता दें कि स्वयम प्रोग्राम की शुरुआत भारत सरकार ने की हैइसे न्यू एजुकेशन पॉलिसी के 3 प्रमुख फार्मूला रीच यानी पहुंच, इक्वैलिटी यानी समानता और क्वालिटी यानी गुणवत्ता को हासिल करने के लिए डिजाइन किया गया हैइन कोर्सों की अवधि 1 से 3 महीने तक की होगीकोर्स खत्म होते ही स्टूडेंट्स को सर्टिफिकेट मिल जाएगाइस कोर्स को करने के बाद टीचर्स जहां अपने स्किल को मजबूत करेंगे, वहीं स्टूडेंट्स इसके जरिए नौकरी भी ढूंढ सकेंगेइसके लिए स्वयम की वेबसाइट क्रह्य2ड्ड4ड्डद्व.द्दश1.द्बठ्ठ पर प्रोफाइल बनानी होगी.

ऐसे कोर्स पर फोकस

इधर, शॉर्ट टर्म जॉब ओरिएंटेड कोर्सेज की तलाश करने वाले स्टूडेंट्स के लिए बीएचयू व इससे संबद्ध कॉलेजों के अलावा अन्य कॉलेजों में भी प्रोफेशनल और शार्ट टर्म कोर्स कराए जा रहे हैंपिछले माह ही बीएचयू के वीसी प्रोसुधीर जैन ने बीएचयू से एफिलिएटेड सभी कॉलेजेस में शुरू होने वाले शार्ट टर्म कोर्स पर अपनी सहमति दी थीइसके बाद सिटी के अलग-अलग कॉलेजेस में नए सेशन से नए कोर्स शुरू करने की तैयारी शुरू कर दीइसमें वसंत कन्या महाविद्यालय, वसंता कॉलेज फॉर वीमेन, आर्य महिला पीजी कॉलेज, डीएवी पीजी कॉलेज आदि शामिल हैं.

वीकेएम में मैथ्स में डिप्लोमा

वीसी की मंजूरी के बाद ही कमच्छा स्थित वसंत कन्या महाविद्यालय में स्टैटस्टिक्स और मैथ्स का शॉर्ट टर्म कोर्स शुरू किया गया हैइसी तरह वसंता कॉलेज फॉर वीमेन में भी इसी सत्र से तीन माह के शार्ट टर्म सर्टिफिकेट कोर्स 'ऑउटरिच प्रोग्राम ऑफ इसरोÓ की शुरुआत हो रही हैहालांकि कि इन दोनों ही कॉलेज में पहले से भी कई शार्ट टर्म कोर्स चल रहे हैं.

वसंता कॉलेज फॉर वीमेन में चल रहे शार्ट टर्म कोर्स

- ट्रैवेल एंड टूरिजम

- मॉस कम्यूनिकेशन

- 2 ईयर पार्ट टाइम यूजी डिप्लोमा इन फ्रेंच लैंग्वेज

- 2 ईयर डिप्लोमा इन ऑफिस मैनेजमेंट एंड बिजनेस कम्यूनिकेशन

- 6 मंथ सर्टिफिकेट इन हेल्थ केयर एंड मैनेजमेंट

- 1 ईयर माक्रोफाइनेंस एंड इंटरप्रेन्योरशिप

- 1 ईयर पीजी डिप्लोमा इन जेंडर एंड वीमेन स्टडिस

- 6 मंथ मैनेजमेंट सर्टिफिकेट कोर्स

- 3 मंथ प्रोफेशनल एंड लाइफ स्किल सर्टिफिकेट कोर्स

वसंत कन्या महाविद्यालय में चल रहे कोर्स

- योगा ट्रेनिंग-2022 से

- इंग्लिश स्पोकन-2009 से

- फैशन डिजाइनिंग-2013 से

- मूल्य आधारित शिक्षा कोर्स-2018 से

- स्टैटस्टिक्स -2024-25

- मैथ्स-2024-25

बीएचयू में शुरू होने वाले ऑनलाइन कोर्स

सब्जेक्ट समय

- भूविज्ञान के मूल सिद्धांत 12 सप्ताह

- जर्मन एस फॉरेन लैंग्वेज 12 सप्ताह

- ट्राइबल एंटरप्रेन्योरशिप एंड इकोनॉमिक्स 12सप्ताह

- प्रबंधन के सिद्धांत 12सप्ताह

- हृयूमैनिटी व सोशल साइंस 12सप्ताह

- कामर्स 12सप्ताह

- फिजिक्स 12सप्ताह

- फिलॉसपी 12सप्ताह

- जापानी पाठ और व्याकरण 08 सप्ताह

- लाइब्रेरी ऑटोमेशन एंड नेटवर्किंग 08 सप्ताह

- डिजिटल मार्केटिंग स्ट्रैटेजी 08 सप्ताह

- मेडिसिन 08 सप्ताह

- डिजिटल लॉजिक एंड सर्किट सिमुलेशन 08 सप्ताह

- इकोनॉमिक्स, मैनेजमेंट, बायो साइंस 08 सप्ताह

- मराठी भाषा परिचय 04 सप्ताह

इन कोर्सेज के लॉन्च के साथ बीएचयू ने पहली बार ऑनलाइन एजुकेशन फील्ड में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई हैयह टीचर्स को बीएचयू से सीखने और अपने एकेडमिक करियर को व्यापक बनाने का मौका हैइसमें टीचर्स भी एडमिशन लेकर अपने करियर को उड़ान दे सकते हैं.

डॉआशुतोष मोहन, कोऑर्डिनेटर स्वयम, बीएचयू