वाराणसी (ब्यूरो)ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में निवेश के लिए उद्यमियों के अलावा मेडिकल, एमएसएमई, यूपीसीडा और रिएल एस्टेट सेक्टर भी आगे आए हैंइन सेक्टरों से अकेले काशी से 75 हजार करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव आ चुका है, जो अभी और बढ़ेगासंयुक्त आयुक्त उद्योग उमेश सिंह ने बताया कि इंडियन इंडस्ट्री एसोसिएशन (आईआईए) के बैनर तले चार फरवरी को मंडलायुक्त सभागार में वाराणसी मंडल इंवेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया हैइसमें पर्यटन, एमएसएमई, मेडिकल, रियल इस्टेट, डेयरी, ऊर्जा, हैंडलूम, टेक्सटाइल्स, फूड, हार्टिकल्चर आदि क्षेत्र में निवेश के लिए उद्यमियों ने रूचि दिखाई हैसंगठन कार्यालय में हुई बैठक में उद्यमियों ने सम्मेलन की सफलता का खाका खींचाआईआईए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आरके चौधरी ने बताया कि वाराणसी में निजी औद्योगिक पार्क स्थापित करने को संगठन तैयार हैबस सरकार की पॉलिसी का इंतजार है.

रामनगर में गवर्नमेंट प्रेस खाली

रामनगर में गवर्नमेंट प्रेस की खाली पड़ी 25 एकड़ मिले जमीन तो उद्योगों को पंख लग जाएइसके लिए संबंधित विभाग को पहल करने की आवश्यकता हैउन्होंने बताया कि अभी तक अकेले वाराणसी से 50 हजार करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव आ चुका हैजबकि वाराणसी मंडल की बात करें तो वाराणसी को जोड़कर 75 हजार करोड़ के निवेश का प्रस्ताव हैइसमें अभी और वृद्धि हो सकती है.

निवेश का आंंकड़ा एक करोड़ तक

फरवरी में ही लखनऊ में आयोजित होने वाले इंवेस्टर्स समिट से यह आंकड़ा एक लाख करोड़ तक पहुंच जाने की संभावना है.

चार फरवरी को इन्वेस्टर्स समिट

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आरके चौधरी ने बताया कि चार फरवरी को मंडलायुक्त स•ाागार में आयोजित इंवेस्टर्स समिट के मुख्य अतिथि औद्योगिक विकास मंत्री नंदगोपाल नंदी होंगेवाराणसी, चंदौली, जौनपुर व गाजीपुर के निवेशकों के साथ संबंधित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी रहेंगेउन्होंने बताया कि वाराणसी में करीब 25 एकड़ का निजी औद्योगिक पार्क बनाने की •ाी योजना हैइसके लिए सरकार की तरफ से निजी इंडस्ट्रियल पार्क विकसित करने की पॉलिसी की घोषणा का इंतजार हैबैठक में यूपीसीडा के क्षेत्रीय प्रबंधक आशीष नाथ, हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट के सहायक निदेशक एके कुरील, राष्ट्रीय फूड प्रोसेसिंग कमेटी के चेयरमैन दीपक बजाज, अनुपम देवा, राजकुमार शर्मा, राजेश सिंह, ओपी बदलानी, यूआर सिंह, अनुज डिडवानिया, संजय सिंह, मनीष कटारिया, गौरव गुप्ता, प्रशांत अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, जितेंद्र सिन्हा आदि थे.

कमिश्नरी सभागार में इन्वेस्टर्स समिट आज

इन्वेस्टर्स समिट का खाका खींचने के लिए शुक्रवार को आयुक्त कार्यालय में इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया हैप्रोग्राम के शहर के सभी उद्यमि शामिल होंगे