वाराणसी (ब्यूरो)बनारस में सड़क हादसों में जान गंवानों वालों की तादात में कमी देखने को मिल रही हैयातायात और परिवहन विभाग के वर्ष 2021-22 के जारी आंकड़ों के मुताबिक बनारस में सड़क हादसों में कुल 39 नागरिकों की जान गई हैइसमें हेलमेट नहीं लगाने पर सिर में चोट लगने की वजह से 23 व अन्य सड़क हादसों में 16 लोगों की मौतें हुई हैपूर्वांचल में सबसे अधिक बगैर हेलमेट की वजह से सोनभद्र जनपद में 210 और बनारस में सबसे कम 23 मौतें हुई हैैंबनारस में घटे डेथ रेसियो के कारणों में हाल के महीनों में कड़ाई से चलाए गए रोड सेफ्टी के अभियानों का प्रयास नजर आ रहा हैवहीं, यातायात विभाग की कोशिशों को बनारस की पब्लिक ने आत्मसात भी किया है

संजीदगी से काम करने की जरूरत

सामाजिक कार्यकर्ता राजीव कुमार सिंह कहते हैैं कि वेस्टर्न कंट्रीज की तुलना में इंडिया और इसके राज्यों में सड़क दुर्घटना के मामले न तो केंद्र स्तर पर और न ही राज्य स्तर पर किसी विशिष्ट एजेंसी से जुड़े हुए हैंवाहन परीक्षण, सड़क डिजाइन और शहरी योजना का काम हर स्तर पर अलग-अलग एजेंसी के पास हैउन्होंने कहा कि यदि इस दिशा में ठोस कदम और नई पहल नहीं की गई तो रोड एक्सीडेंट के चलते होने वाली मौतों का आंकड़ा देश में साल 2025 तक 2.50 लाख को पार कर जाएगाभारत में दुनिया के कुल वाहनों का महज 2 फीसदी हिस्सा है लेकिन सड़क हादसों में इसका हिस्सा 12 फीसदी का है.

रोड एक्सीडेंट में हुई मौतें

जिला सिर पर चोट अन्य वजह

सोनभद्र 210 179

बलिया 150 136

आजमगढ़ 136 315

मीरजापुर 88 148

जौनपुर 73 399

गाजीपुर 70 48

बनारस 23 16

लाइफ सेविंग के लिए फॉलो करें रूल्स

-वाहन चलाते समय सीट बेल्ट व हेलमेट का प्रयोग करें.

-रोड पर मोबाइल पर बात करने से बचें.

-वाहनों को ओवरटेक करते समय विशेष सावधानी बरतें.

-सड़क पर जगह-जगह बने यातायात संकेतों का पालन करें.

-ओवरलोडिंग, ट्रिपलिंग करने से भी बचें.

रोड सेफ्टी के लिए प्रत्येक प्वाइंट पर बारीकी से काम किया जा रहा हैजागरूकता के बाद भी रूल्स ब्रेक करने वालों पर जुर्माने की कार्रवाई की जा रही हैहालांकि, बनारस की पब्लिक ट्रैफिक रूल्स फालो करने में आगे आ रही हैइसका रिजल्ट भी मिलने शुरू हो गए हैैं

दिनेश कुमार पुरी, एडीसीपी ट्रैफिक, वाराणसी