वाराणसी (ब्यूरो)। ऑटो में केवल चार सवारियां बैठाने की अनुमति होगी और यदि कोई बगैर मास्क बाहर निकला तो उसके खिलाफ कार्यवाही होगी। यही नहीं एक स्थान पर पांच लोग से अधिक खड़े हुए तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उनके आदेश का कितना असर है, यह जानने के लिए सोमवार को दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की टीम गंगा घाट, रेत, जिम, पार्क, ऑटो रिक्शा और रात दस के बाद बाजार की पड़ताल में निकली तो चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आईं। कहीं भी पब्लिक डीएम की गाइडलाइन पर चलती नजर नहीं आई।


न मास्क न सोशल डिस्टेंसिंग
दैनिक जागरण आईनेक्स्ट टीम 4.10 बजे अस्सी घाट पर पहुंची। वहां लोगों की भीड़ दिखी। वहीं अधिकांश के चेहरे पर मास्क नहीं लगा था और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं हो रहा था। मजे की बात तो यह कि पुलिस विभाग का कोई भी जिम्मेदार यहां किसी को रोकने टोकने की जहमत तक नहीं उठा रहा था।

रेत पर जुटी पब्लिक
टीम अस्सी घाट के पार रेत पर पहुंची, जहां बड़ी संख्या में पब्लिक दिखी। हर दिन की तरह यंगस्टर्स मौज-मस्ती, खेलकूद व गुफ्तगू करते दिखे। बातचीत में अधिकतर यंगस्टर्स ने बताया कि गंगा पार पब्लिक के आने पर रोक है, इसकी जानकारी नहीं है। अगर ऐसा है तो पुलिस को रोकना चाहिए। पुलिस तो दिखी, लेकिन नाव पर बैठते समय टोक नहीं रही थी।

ऑटो में ठसाठस यात्री
टीम को सड़कों पर दौड़ रहे ऑटो व ई-रिक्शा में भी डीएम के आदेश का पालन नहीं दिखा। कैंट, अंधरापुल समेत सभी प्रमुख मार्गों पर ऑटो में चार की जगह छह से सात यात्री दिखे। चौराहों पर खड़ी पुलिस के सामने ऑटो वाले गुजर रहे थे, लेकिन कोई टोक नहीं रहा था।

खूले थे बाजार
शहर में रात दस बजे से सुबह छह बजे तक नाइट कफ्र्यू है। इसकी पड़ताल के लिए टीम निकली तो कहीं बाजार बंद नहीं दिखे। शहर के शिवाला, गोदौलिया चौराहा, गोदौलिया दूथ सट्टी व चेतगंज में रात साढ़े दस बजे तक दुकानें खुली नजर आईं।


कोरोना संक्रमण को कंट्रोल करने के लिए जारी गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है। मंगलवार से इसका सख्ती से पालन कराया जाएगा। उल्लंघन करने वालों के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाएगी।
-कौशलराज शर्मा, डीएम