वाराणसी (ब्यूरो)बीते दिनों पीडब्ल्यूडी की रिपोर्ट में सामने आया कि मैदाग्नि और सिगरा समेत कई चौराहों पर 5 से 14 घंटे तक जाम लग रहा हैवैसे तो ट्रैफिक जाम बनारस में आम है, पर इसके प्रमुख कारणों में से एक अतिक्रमण हैइसको लेकर जिम्मेदार महकमे से बात की गई तो इसके लिए उन्होंने समाजसेवी संस्थाओं और पब्लिक से सहयोग की अपील की हैदरअसल, नियमों की अनदेखी के चलते ट्रैफिक जाम और अतिक्रमण से बनारस की जनता जूझ रही हैपब्लिक भी अपनी सहूलियत को देखते हुए रास्ता निकाल लेती है, लेकिन अगर इस समस्या को जड़ से समाप्त करना है उन्हें भी ट्रैफिक एजुकेशन को जानना पड़ेगा

अतिक्रमण के लिए पुलिस जिम्मेदार

सड़कों पर अतिक्रमण कर दुकान सजाने, जगह-जगह टेंपो खड़ा करने से भी जाम लगता हैइसका खामियाजा आम लोगों को ही भुगतना पड़ता हैहालांकि, समय-समय पर अतिक्रमण हटाने का अभियान चलता हैलेकिन वह महज खानापूर्ति बनकर रह जाता है

स्थानीय लोग करते विरोध

निगम अमले ने पब्लिक से अतिक्रमण हटाने में सहयोग की अपील कीचूंकि, घर से उतरते ही सब्जी व फल मिल जाता है, जबकि कुछ ही दूरी पर सब्जी मंडी व फल मंडी हैहमारी टीम कई बार जब सब्जी व अन्य रेहड़ी को हटाने जाती है तो दूर नहीं जाने के कारण स्थानीय लोग भी इसका विरोध करने लगते हैैं.

ट्रैफिक विभाग की रिपोर्ट

ट्रैफिक विभाग के अनुसार, हाल के वर्षों से जिस तेजी से शहर की आबादी और वाहनों की संख्या बढ़ी है, उससे शहर में ट्रैफिक पर दवाब अधिक हो गया हैलेकिन, उस हिसाब से शहर में वैकल्पिक सड़कों का विकास नहीं हुआइस कारण ट्रैफिक जाम की समस्या लाइलाज मर्ज बन चुका हैयही नहीं काशी में पब्लिक भी बेतरतीब चलती है

व्यापारियों ने बनाई थी ट्रैफिक ब्रिगेड

महानगर उद्योग व्यापार समिति के अध्यक्ष प्रेम नारायण मिश्रा ने बताया, पिछली सरकार में तत्कालीन अधिकारियों के कहने पर हम लोगों ने यातायात नियोजन समिति बनाई थीट्रैफिक जाम से निजात के लिए अधिकारियों संग उनकी तीन माह तक बैठक चली थीइस दौरान हर क्षेत्र के व्यापारियों से राय लिया जाता था, ताकि व्यापार व ट्रैफिक दोनों सुगम चल सकेइस दौरान उनकी टीम ने चौराहों व गलियों में जाकर जाम के कारण को जाना और प्वाइंट आउट किया थासमिति ने 100 ट्रैफिक ब्रिगेड तैयार किया, जिन्हें अपने खर्च पर छह हजार रुपये प्रति माह दिया गयाएक माह बाद ही ट्रैफिक में सुधार नजर आने लगाअगर फिर से विभाग उन्हें सहयोग मांगता है तो हम लोग इसके लिए तैयार हैैं

कहां लग रहा कितना जाम

चौराहा जाम की अवधि

मंडुवाडीह चौराहा 9 घंटे

मालवीय चौराहा लंका 8 घंटे

भेलूपुर चौराहा 5 घंटे

सिगरा चौराहा 11 घंटे

पांडेयपुर चौराहा 9 घंटे

गिरिजाघर चौराहा 9 घंटे

मैदागिन चौराहा 14 घंटे

(नोट: लोक निर्माण विभाग की एक रिपोर्ट के अनुसार प्रमुख चौराहों पर जाम की यह स्थिति है.)

नगर निगम की टीम अतिक्रमण तो हटा देती है, लेकिन लोग दोबारा अतिक्रमण कर लेते हैैंइसके लिए स्थानीय पुलिस थाना भी जिम्मेदार हैइसलिए हम अतिक्रमण हटाने की फोटग्राफ भी संबंधित थाना को भेज देते हैैं, ताकि उन्हें इसकी जानकारी रहे.

कर्नल संजय शर्मा, प्रवर्तन प्रभारी नगर निगम