-परंपरागत 36 पंडालों वाले स्थान रहेंगे सूने, समितियों ने नहीं ली अनुमति

-डीएम की ओर से जारी हुआ आदेश, पालन सुनिश्ििचत करने की अपील

किसी को लापरवाही की इजाजत नहीं

वैश्विक महामारी कोविड-19 का गहरा असर दुर्गापूजा व दशहरा पर भी दिखेगा। त्योहार को देखते हुए सरकार ने बहुत कुछ छूट दे रखी हो, लेकिन लापरवाही बरतने की इजाजत किसी को नहीं होगी। जिले में परंपरागत 459 स्थलों पर दुर्गा-प्रतिमाएं स्थापित होती हैं, लेकिन इस बार 307 पंडालों में ही मां की प्रतिमाएं स्थापित होंगी। प्रशासन ने प्रतिमाओं के आकार के लिए मानक तय कर दिया है। इनकी ऊंचाई-चौड़ाई अधिकतम पांच फीट होगी। इसके अलावा 116 पंडालों में कलश-स्थापना होगी। यहां पूजा-पाठ और प्रसाद-वितरण तो होंगे लेकिन प्रतिमा स्थापित नहीं होगी। 36 पंडाल सूने रहेंगे क्योंकि संबंधित समितियों ने प्रशासन से अभी तक प्रतिमा स्थापना के लिए अनुमति नहीं ली है। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि कुछ प्रतिमाएं चौराहे व सड़क पर स्थापित की जाती हैं, उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी गई है।

तीन दिन प्रतिमा विसर्जन

प्रशासन ने प्रतिमा-विसर्जन के लिए तीन तिथियां तय कर दी हैं। 25, 26 व 27 अक्टूबर को ही विसर्जन होगा। पूजा समितियों को विधिवत इसकी जानकारी दे दी गई है। डीएम कौशलराज शर्मा की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि पूजा समितियां कोविड-19 को लेकर शासन की ओर से जारी आदेश का अक्षरश: अनुपालन सुनिश्चित करें। डीएम ने बताया कि लाउडस्पीकर पर भक्ति-गीतों के साथ कोरोना की रोकथाम को जारी गाइडलाइन का भी प्रसारण होगा।

पैकेट में बांटना होगा प्रसाद

डीएम के अनुसार किसी भी थाना क्षेत्र में स्थापित पंडाल में दो सौ से अधिक व्यक्ति के एक साथ एकत्र नहीं होने का आदेश है। इस तरह खुले स्थान पर 100 से अधिक व्यक्तियों को एकत्र होने की छूट नहीं है। सभी पूजा समितियों को पंडाल में प्रसाद का वितरण पैकेट में करना होगा। पूजा समितियों की ओर से तैनात स्वयंसेवक भीड़ को नियंत्रित करेंगे। स्वयंसेवकों को नेम-प्लेट भी अनिवार्यत: लगाना होगा। शारीरिक दूरी का अनुपालन व मास्क लगाना सबके लिए अनिवार्य होगा। लाउडस्पीकर पर भक्ति-गीतों के साथ ही कोरोना की रोकथाम को जारी गाइडलाइन का भी प्रसारण करना होगा।

थानावार स्थिति

थाना मूर्ति कलश-स्थापना

कोतवाली 12 06

रामनगर 00 04

आदमपुर 13 06

दशाश्वमेध 06 06

चौक 08 06

लक्सा 07 02

चेतगंज 06 14

सिगरा 19 03

जैतपुरा 06 05

कैंट 08 10

शिवपुर 05 01

सारनाथ 06 08

पांडेयपुर 01 05

भेलूपुर 21 10

लंका 18 05

मडुवाडीह 06 08

चोलापुर 22 09

चौबेपुर 25 00

फूलपुर 17 03

रोहनियां 31 02

लोहता 07 00

जंसा 09 01