वाराणसी (ब्यूरो)नगर निगम एरिया में रहने वाले लोगों के लिए गुड न्यूज हैअब हाउस टैक्स, वॉटर टैक्स व सीवर टैक्स जमा करने के लिए नगर निगम व जलकल विभाग की दौड़ नहीं लगानी होगीयूनिक क्यूआर कोड से अब भवन स्वामी घर बैठे टैक्स जमा कर सकेगीनगर निगम तीन माह में सभी 2.22 लाख भवनों पर फ्री में यूनिक क्यूआर कोड (क्विक रिस्पान्स कोड) लगवाएगाइस क्यूआर कोड के माध्यम से डोर-टू-डोर कूड़ा उठान की ऑनलाइन निगरानी भी की जाएगी

बैंक ने लगाया सॉफ्टवेयर

मेयर अशोक कुमार तिवारी व नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बुधवार को नगर निगम के सभागार में विधिवत क्यूआर कोड को लांच कियानगर आयुक्त ने बताया कि यूनिक क्यूआर कोड से टैक्स जमा करने के लिए एक्सिस बैंक ने एक अलग से साफ्टवेयर भी बनवाया हैवहीं बैंक सीएसआर फंड सभी घरों के बाहर ङ्क्षसथेटिक का यूनिक क्यूआर कोड लगाने जा रही हैतीन दिनों के भीतर इसकी शुरूआत भेलूपुर जोन से होने जा रही हैइस जोन में करीब 55 हजार भवन हंैइसके बाद अन्य जोनों में भी तीन माह के भीतर क्यूआर कोड लगाने का लक्ष्य हैबताया कि स्मार्ट मोबाइल फोन से क्यूआर कोड को स्कैन करने पर भवन स्वामी के सामने तीन विकल्प आएगाइसमें कूड़ा उठान का शुल्क, गृहकर व सीवर व जलकर का बकाया शामिल है

-मेल पर रिसीप्ट

भवन स्वामी एक साथ तीनों टैक्स या कोई एक टैक्स जमा कर सकते हैंवहीं, रसीद के लिए ई-मेल या फोन नंबर का उल्लेख करना होगाइसी प्रकार कूड़ा उठान के दौरान सफाई कर्मियों को अनिवार्य रूप से क्यूआर कोड स्कैन करना होगासफाई कर्मियों को क्यूआर कोड को स्कैन कर उस भवन में अपनी उपस्थिति दर्ज करनी होगीऐसे में निगम को संबंधित भवन से कूड़ा उठान की भी जानकारी हो जाएगीइस मौके पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉप्रदीप कुमार, प्रोग्रामर दिनेश दुबे, बैंक के रीजनल हेड श्रीकेश आदि उपस्थित थे

-वॉलेट से करें बिजली बिल का पेमेंट

-वालेट से बिजली बिल भुगतान के लिए यूपीपीसीएल से पांच कंपनियां नामित हुई हैंइन नामित कंपनियों से पूर्वांचल-डिस्काम का करार हुआ हैअब यह कंपनियां हर खंड कार्यालयों और कलेक्शन सेंटरों पर अपना आदमी रखकर उपभोक्ताओं के बिजली बिल का भुगतान करेंगीरेलवे टिकट काउंटरों की तर्ज पर यह व्यवस्था बिजली विभाग ने भी लागू की हैजिन पांच कंपनियों से पूर्वांचल-डिस्काम प्रशासन का करार हुआ है उनमें कोलकाता की मेसर्स सहज रिटेल लिमिटेड, लखनऊ की राना पे इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, सरल ई-कामर्स प्राइवेट लिमिटेड, नई दिल्ली की बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेस लिमिटेड और वायम टेक्नोलाजी लिमिटेड शामिल हैंइन सभी बिल कलेक्शन एजेंसियों ने अपने कर्मचारियों की सूची खंड और सर्किल कार्यालयों को उपलब्ध करा दी हैउम्मीद है कि एक सप्ताह के भीतर यह सभी एजेंसियां बिल कलेक्शन सेंटरों पर काम करने लगेंगी.