वाराणसी (ब्यूरो)सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन सीबीएसई बोर्ड एग्जाम में सोमवार को इंटरमीडिएट में हिंदी और हाई स्कूल के स्टूडेंट्स ने संस्कृत का पेपर दियाइंटर हिंदी के पेपर में पहली बार 2-2 नंबरों के तीन सवाल मीडिया से रिलेटेड पूछे गए थेइसमें एक क्वेश्चन मीडिया की भाषा में बीट किसे कहते हैं? बीट रिपोर्टर बनने के लिए एक पत्रकार की क्या योग्यता होनी चाहिए? जिसने स्टूडेंट को थोड़ा परेशान जरूर किया.

साथ में 10वीं और 12वीं के एग्जाम

सीबीएसई 10वीं व 12वीं के एग्जाम 15 फरवरी से शुरू हुएलेकिन 18 फरवरी तक उन सब्जेक्ट के एग्जाम थे, जिनमें स्टूडेंट्स की संख्या बहुत कम थीसोमवार से इंटर में हिंदी के साथ मेन सब्जेक्ट का एग्जाम शुरू हुआ तो सभी सेंटर पर स्टूडेंट्स की भीड़ भी देखने को मिलीदसवीं में संस्कृत और इंटर के हिंदी सब्जेक्ट का एग्जाम एक समय सुबह 10.30 से दोपहर 1.30 बजे तक हुई.

क्वेश्चन पेपर पढऩे के मिला एक्स्ट्रा टाइम

सीबीएसई की कोआर्डिनेटर गुरमीत कौर ने बताया कि एग्जाम देने आए स्टूडेंट्स को 10 बजे तक ही सेंटर पर प्रवेश करने की परमिशन थीऐसे में सभी सेंटर पर समय से स्टूडेंट्स ने पहुंचकर रिपोर्टिंग कीक्वेश्चन पेपर पढऩे के लिए 15 मिनट एक्स्ट्रा दिए गए थेसेंटर पर 10.15 बजे सभी स्टूडेंट्स को क्वेश्चन पेपर दे दिए गए थे.