वाराणसी (ब्यूरो)सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा हिंदी सब्जेक्ट के साथ सोमवार से शुरू हो गईवैसे तो परीक्षा 15 फरवरी से ही शुरू हो गई थी, जोकि संगीत, पेंटिंग, ऑटोमोटिव, फूड प्रोडक्शन, क्षेत्रीय भाषाओं समेत कुछ आसान विषयों के थेदरअसल, इन दिनों अच्छी तैयारी के बावजूद स्टूडेंट्स कई तरह के कन्फ्यूजन और डर से घिर जाते हैंऐसे में वे लगातार सीबीएसई की हेल्पलाइन में कॉल करके एक्सपर्ट से अपने क्वेश्चन का आंसर पूछ रहे हैंइस दौरान कोई टेंशन में सब भूलने की बात कह रहा है तो कोई लांग क्वेश्चन को लेकर सवाल कर रहा हैसोमवार को एक्सपर्ट ने सभी स्टूडेंट्स के जवाब देकर उन्होंने संतुष्ट किया.

कुछ यूं सॉल्व हुईं समस्याएं

सवाल : क्या पेपर के आखिरी सवाल से भी शुरुआत कर सकते हैं?

जवाब : आंसर शीट में सबसे पहले सही ढंग से रोल नंबर लिखेंयाद रहे, पहला अंक दिए गए बॉक्स के बाहर लिखना हैरोल नंबर लिखते समय कोई भी ओवर राइटिंग न करेंआंसर लिखते समय क्रम कोई भी रखा जा सकता हैलेकिन, कोशिश करें कि एक सेट के सारे सवालों के जवाब एक ही स्थान पर लिखेंऐसा ना हो कि किसी सवाल के 'Ó और 'बीÓ का उत्तर एक जगह है और 'सीÓ का उत्तर आपके तीन सवालों के बाद कहीं बीच में दिया हैपहले जो सवाल अच्छी तरह आते हैं, उन्हें हल करें.

सवाल : लांग क्वेश्चन को कितना मिनट दें?

जवाब : ज्यादातर स्टूडेंट्स को लगता है कि अगर वह आंसर को बहुत लांग लिख देंगे तो उन्हें ज्यादा नंबर मिलेंगेऐसा सोचना उनका गलत हैआप आंसर को उतना ही लांग लिखें, जितना कि क्वेश्चन में पूछा गया होज्यादातर स्टूडेंट्स को लांग आंसर लिखने में बाकी सवाल के लिए समय नहीं मिल पाता है, जिससे एग्जाम के समय मुश्किल होती है.

सवाल : जो पढ़ा था, वो भूलता जा रहा हूंटेंशन हो रही है, क्या करूं?

जवाब : कई बार तनाव में ऐसा आभास होता है कि कुछ भी याद नहीं है और सब कुछ भूल चुके हैंइसे दूर करने का आसान तरीका यह है कि आप सारी किताबें स्टडी टेबल से हटा दें और सभी विषयों के सैंपल पेपर सॉल्व करेंआप पेपर को हल करते जाएंगे तो आपके आत्मविश्वास का स्तर बढ़ता जाएगाआप पाएंगे कि ज्यादातर चीजें आपकी तैयार हैंभूल जाना सिर्फ एक आभास थाअब जिन सवालों को हल नहीं कर पाए हैं, उनको लिखकर रिवाइज करें, ताकि यह ज्यादा बेहतर ढंग से तैयार हो सके.

सवाल : फेल तो नहीं हो जाऊंगा?

जवाब : बेहतर रैंक के लिए थोड़ी सी मेहनत और करनी होगीएक बार सारी किताबों के आखिरी पेज पर दिए गए मिसलेनियस सवालों को लिख-लिख कर तैयार कर लीजिए.

सवाल : ऐसा लग रहा है जैसे तैयारी पूरी नहीं है, कैसे तैयारी करें?

जवाब : अब कुछ भी नया पढऩे का समय नहीं बचा हैआपने अब तक जो चैप्टर्स तैयार किए हैं, उन्हें बार-बार रिवाइज करते रहेंसीबीएसई की वेबसाइट पर सभी विषयों में चैप्टर के हिसाब से वेटेज भी दिया गया हैएक बार इसको सामने रखकर तैयारी करेंसब्जेक्ट रिवाइज करते समय उन चैप्टर्स को टिक कर लें, जिनका एग्जाम में वेटेज ज्यादा हैकोशिश करें, 15 दिनों में सभी चैप्टर्स एक बार रिवाइज कर लेंज्यादा वेटेज वाले चैप्टर्स को दोहराने की कोशिश करें.

सवाल : पढऩे बैठता हूं तो ध्यान नहीं लगता, किताब देखते ही नींद आने लगती है?

जवाब : इसका मतलब है कि आपने एग्जाम के तनाव के चक्कर में अपना शेड्यूल गड़बड़ कर लिया है, जिससे नींद डिस्टर्ब हुई हैदिन का शेड्यूल बनाएं और तय करें कि बाकी बचे दिनों में आपको कौन-कौन से टॉपिक कवर करने हैंटारगेट सामने होगा, तो नींद नहीं आएगी.

स्टूडेंट्स लगातार सीबीएसई की हेल्पलाइन में कॉल कर रहे हैं और एक्सपर्ट से अपने क्वेश्चन का आंसर पूछ रहे हैंसोमवार को एक्सपर्ट ने बच्चों के सभी सवालों का जवाब दिया.

गुरमीत कौर, प्रिसिंपल, डालिम्स सनबीम स्कूल