कैंट स्टेशन पर रविवार को पवन कोविड स्पेशल ट्रेन का इंजन फेल हो गया। इसके चलते प्लेटफार्म नंबर एक से गाडि़यों का आवागमन घण्टों बाधित रहा। नई दिल्ली- वाराणसी वंदे भारत स्पेशल ट्रेन को प्लेटफार्म नंबर एक के बजाय दो नम्बर पर प्लेस कराना पड़ा। मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या- 01061 पवन स्पेशल ट्रेन कैंट स्टेशन स्थित प्लेटफार्म नंबर एक पर दोपहर 1.14 बजे आई। प्रस्थान करने से पहले इंजन में गड़बड़ी की शिकायत रेलवे कंट्रोल से हुई। यांत्रिक विभाग के कर्मचारियों ने दूसरा इंजन बदल कर दोपहर 1.18 बजे तक ट्रेन को रवाना किया। इस दौरान प्लेटफार्म नंबर एक पर गाडि़यों का आवागमन पूरी तरह से बाधित रहा।