-मंडुआडीह से इलाहाबाद सिटी तक हाई सेमी स्पीड ट्रेन का हुआ सफल ट्रायल

-रूट पर इलेक्ट्रिफिकेशन वर्क के पूरा जाने से स्पीड ट्रेन को चलाने में आ रही बाधा हुई दूर

VARANASI

मंडुआडीह से इलाहाबाद सिटी रेल रूट पर सेमी हाई स्पीड ट्रेन को दौड़ाकर ट्रायल पूरा किया गया। इसी के साथ अब इस रूट पर ट्रेन-18 को चलाने में आ रही बाधा दूर हो गयी है। ऑफिसर्स के मुताबिक नई दिल्ली से इलाहाबाद सिटी तक पहुंची सेमी हाई स्पीड ट्रेन अब बनारस तक दौड़ सकती है। बता दें कि इलेक्ट्रिफिकेशन वर्क पूरा होने के बाद गुरुवार को इस रूट पर नई ट्रेन का ट्रायल किया गया। स्पीड ट्रेन ने इस रूट पर 1.40 घंटे में यह दूरी पूरी की। इससे अब यह उम्मीद जग गयी कि बहुप्रतीक्षित ट्रेन को इस रूट पर चलाने के लिए ग्रीन सिग्नल मिल जाएगा।

संरक्षा मानकों में रहा सफल

यात्री सुविधा में वृद्धि करने व ट्रेन्स के ऑपरेशन को सफल बनाने के लिए एनईआर के वाराणसी डिवीजन मंडुआडीह-इलाहाबाद सिटी रूट पर गुरुवार को संरक्षा मानकों को परखा गया। इस रूट पर इलेक्ट्रिफिकेशन वर्क पूरा होने पर संरक्षा मानकों को परखने के लिए रेल संरक्षा आयुक्त, मध्य एवं पूर्वोत्तर परिमंडल अरविन्द कुमार जैन अपने स्पेशल यान से सुबह 9 बजे इलाहबाद से निरीक्षण करते हुए बनारस पहुंचे। इस रूट पर पड़ने वाले दारागंज, झूंसी, रामनाथपुर, अहिमनपुर, ज्ञानपुर रोड, माधोसिंह, कछवा रोड, कटका, राजातालाब, हरदत्तपुर व भुल्लपुर स्टेशनों का निरीक्षण करते हुए अपराह्न तीन बजे मंडुवाडीह पहुंचे। इस दौरान डीआरएम एसके झा, चीफ ट्रैक इंजीनियर विद्युत एसके श्रीवास्तव, रेल विकास निगम लि। के ऑफिसर्स व वाराणसी डिवीजन के विभिन्न शाखाधिकारी साथ रहे।

130 किमी की स्पीड से दौड़ी ट्रेन

रेल संरक्षा आयुक्त ने इलाहाबाद सिटी से वाराणसी जंक्शन स्टेशन के बीच पड़ने वाले माइनर व मेजर ब्रिज, पुल, पुलिया, पाइंट्स एंड क्रॉसिंग, ओवर हेड लाइन, विद्युत पोल, पावर सब स्टेशन, ओवरहेड क्लियरेंस, ट्रैक्शन लाइन फिटिंग्स, इलेक्ट्रिक कलर लाइट सिग्नल, अंडरपास, इंटरलॉकिंग गेयर, रिले रूम, कंट्रोल पैनल, मानिटरिंग पैनल आदि का निरीक्षण किया और दिशा निर्देश दिए। इसके बाद शाम चार बजे मंडुवाडीह से इलाहाबाद तक रेल रूट पर स्पेशल ट्रेन को पूरी स्पीड 130 किमी में दौड़ाकर स्पीड ट्रायल किया और 1.40 घंटे में इलाहाबाद पहुंचे।