-ट्रेन से चार ज्योतिर्लिग, साबरमती आश्रम व स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का कराया जाएगा टूर

नये साल में आइआरसीटीसी की ओर से दक्षिण भारत दर्शन के लिए जनवरी में स्पेशल ट्रेन का संचालन होने जा रहा है। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के साथ चार ज्योतिर्लिग व साबरमती आश्रम भ्रमण कराया जाएगा। पैसेंजर के उत्साह को देखते हुए इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड ने जनवरी में दक्षिण भारत दर्शन यात्रा कराने की योजना बनाई है। ट्रेन 28 जनवरी से छह फरवरी तक संचालित होगी। यह नौ रात व 10 दिन का पैकेज है। इस पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 9450 रुपये है। इसके अन्तर्गत कांचीपुरम, कन्याकुमारी, रामेश्वरम (रामनाथ स्वामी मंदिर) व मदुरई (मीनाक्षी मंदिर) की दर्शन यात्रा कराई जाएगी। इस ट्रेन में बैठने की सुविधा गोरखपुर, देवरिया सदर, मऊ, वाराणसी, जौनपुर, फैजाबाद, बाराबंकी, लखनऊ, कानपुर व झांसी से उपलब्ध है।

दक्षिण भारत दर्शन यात्रा के इस पैकेज में नाश्ता, दोपहर व रात का शाकाहारी भोजन, स्थानीय यात्रा बस द्वारा तथा धर्मशालाओं में ठहरने की व्यवस्था आदि शामिल है। यात्रा की बुकिंग के लिए पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आइआरसीटीसी कार्यालय व आइआरसीटीसी की वेबसाइट को भी सर्च कर सकते हैं।