वाराणसी (ब्यूरो)। साल के आरंभ से कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। ऐसे में हाल के दिनों में असरदार धूप होने से नागरिकों ने राहत की सांस ली। लेकिन बुधवार को दोपहर बाद झमाझम बारिश से वातावरण में एक बार फिर ठंडक घुल गई है। गलन से नागरिक समेत सभी जीवों को परेशानी उठानी पड़ रही है।

बढ़ेंगे वायरल रोगी
कड़ाके की सर्दी और इसमें भी सूरज के आने-जाने से नागरिक लापरवाह हो जो रहे हैैं। धूप सेंकने के चक्कर में शरीर की गर्माहट को भूल जा रहे हैैं। सूरज के बादलों की ओट में छिपते ही गलन से स्वस्थ्य को नुकसान पहुंच रहा है। ऐसे में बारिश और खेल बिगाड़ रही है। बारिश से वायरल बीमारी के मरीज बढ़ेंगे। लिहाजा, नागरिक अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें।

ओले गिरने के आसार
वातावरण में पश्चिमी विक्षोभ के असर से पिछले कुछ समय से बारिश हो जा रही है। वातावरण के एयर प्रेशर बेलट में अचानक से लो प्रेशर बेल्ट बनने के आसार नजर आ रहे हैैं। इससे आने वाले दिनों में बारिश, तेज हवा और ओले भी गिर सकते हैैं।


आने वाले दिनों में कड़ाके की सर्दी पड़ेगी। वातावरणीय दशाओं में अचानक से परविर्तन होने पर तूफान चलने और ओले गिरने के आसार हैैं। जनवरी के बाद ही कड़ाके की ठंड से राहत मिलेगी।
प्रो एनएस पांडेय, मौसम विज्ञानी