सीबीएसई ने बारहवीं का रिजल्ट जारी किया

बेटियों ने एक बार फिर मारी बाजी

आखिरकार वह घड़ी आ ही गई, जिसका स्टूडेंट्स इंतजार कर रहे थे। जी हां, शुक्रवार दोपहर दो बजे सीबीएसई की 12वीं रिजल्ट घोषित हो गया। रिजल्ट देखकर स्टूडेंट्स खुशी से उछल पड़े। औसत अंक के आधार पर जारी रिजल्ट में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी। वाराणसी में 99.67 फीसद लड़कियां पास हुई, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 99.13 फीसद रहा। जनपद में रजिस्टर्ड 17633 विद्याíथयों में से 99.02 फीसद स्टूडेंट्स उत्तीर्ण हुए हैं। यानी कुल 17461 स्टूडेंट्स उत्तीर्ण हुए हैं। इसमें बालिका 99.35 व बालक 98.82 फीसद शामिल है। हालांकि कोरोना के चलते इंटर की परीक्षा रद होने के कारण सीबीएसई ने इस बार टॉपर की सूची नहीं जारी की है। इसके बावजूद अंकों की उड़ान भर कर जनपद के मेधावी चमके।

स्मार्ट फोन पर रिजल्ट देखने जुट गए

शुक्रवार दोपहर में रिजल्ट जारी होने की सूचना मिलते ही छात्र-छात्राओं में बेचैनी बढ़ गई। खास तौर पर रिजल्ट के स्वरूप को लेकर स्टूडेंट्स काफी चिंतित थे। रिजल्ट जारी होते ही स्टूडेंट्स के मन में भ्रम दूर हो गया। स्टूडेंट्स ही नहीं उनके अभिभावक भी स्मार्ट फोन पर रिजल्ट देखने जुट गए। रिजल्ट देखते ही परीक्षार्थी खुशी से उछल पड़े। वहीं छात्र-छात्राओं का आपस में फोन घनघनाने लगा। स्कीन शॉट लेकर एक-दूसरे को भेजना शुरू कर दिए। एक-दूसरे हो बधाई देने का तांता देर शाम तक जारी रहा।

असंतुष्ट को परीक्षा में शामिल होने का मौका

रिजल्ट से असंतुष्ट विद्यार्थी आगामी कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। हालांकि कंपार्टमेंट परीक्षा की तिथि कोरोना महामारी को देखते हुए बाद में जारी की जाएगी। वैसे 16 अगस्त से 15 सितम्बर के बीच होने की संभावना है। यही नहीं छात्रों को आनलाइन परीक्षा फार्म भरने का भी मौका मिलेगा।

तीन साल के विद्यालयों के रिजल्ट का औसत

सीबीएसई ने रिजल्ट तैयार करने की जिम्मेदारी विद्यालयों को ही सौंपी थी। विद्यालयों को पिछले तीन वर्षो का सर्वोच्च रिजल्ट के प्रतिशत के आधार पर परिणाम तैयार करना था। उदाहरण स्वरूप किसी विद्यालय का रिजल्ट वर्ष 2018 में 78.8 फीसद, वर्ष 2019 में 88.8 फीसद तथा वर्ष 2020 में 75.2 फीसद रहा है तो उसे अधिकतम 88.8 फीसद अंकों के आधार पर रिजल्ट तैयार करना था। वर्ष 2019 में जितने विद्याíथयों विषयवार 100 में 99 अंक मिले थे। वर्ष 2021 में विषयवार उतने ही विद्याíथयों को 100 में 99 अंक देना था।

परीक्षा नहीं, फिर भी 172 स्टूडेंट्स फेल

सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा नहीं हुई। इसके बावजूद जनपद में 172 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हो गए हैं। सीबीएसई की कोआडिनेटर गुरमीत कौर ने बताया कि जो विद्यार्थी कक्षा-12 में अ‌र्द्ध वाíषक व प्री-बोर्ड एग्जाम छोड़ दिए थे। वहीं विद्यार्थी इस बार अनुत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। इसके अलावा वह विद्यार्थी फेल हुए हैं जो इंटर में पंजीकरण कराने के बाद पूरे साल गायब रहे।

औसत अंक का यह रहा आधार

हाईस्कूल का 30 फीसद अंक

कक्षा-11 की वाíषक परीक्षा का 30 फीसद अंक

कक्षा-12 का अ‌र्द्धवाíषक या प्री-बोर्ड का 40 फीसद अंक

इंटरमीडिएट

100 कुल विद्यालय

17633 कुल पंजीकृत विद्यार्थी

17461 उत्तीर्ण विद्यार्थी

--------------

99.02 फीसद कुल उत्तीर्ण विद्यार्थी

98.82 फीसद बालक उत्तीर्ण

99.35 फीसद बालिका उत्तीर्ण

172 अनुत्तीर्ण विद्यार्थी