- मौसम विज्ञानियों ने कहा, अभी तीन चार दिनों ऐसे ही बना रहेगा मौसम

- हल्की बारिश में भी शहर के कई इलाकों में लग गया पानी

बनारस में मंगलवार को सुबह और दोपहर में लगभग चार बजे के आसपास थोड़ी ही देर की बारिश ने कूल कर दिया। रिमझिम गिर रही फुहार से उमस वाली गर्मी से लोगों को राहत मिली। हालांकि इस दौरान जगह-जगह कीचड़ भी हो गया। मौसम विज्ञानियों का अनुमान है कि अभी इस तरह की बारिश आने वाले दिनों में देखने को मिलेगी।

मौसम को किया इंज्वॉय

बीएचयू के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा नोडल अधिकारी प्रो। आरके मल्ल और तकनीकी अधिकारी शिव मंगल सिंह ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में प्रभावी निम्न दबाव क्षेत्र का असर अगले कुछ दिनों तक वाराणसी और मिर्जापुर समेत पूर्वांचल के कई जिलों में देखने को मिलेगा। इसकी वजह से अगले दो तीन दिन तक रिमझिम फुहारों से लेकर मध्यम बारिश की प्रबल संभावना बनी है। बारिश के चलते कई लोग भीगते हुए निकले तो कई खुद को छतरी के नीचे बचाते हुए घर गये। वहीं घाटों पर भी लोगों की चहल-पहल काफी बढ़ गयी। कपल्स मौसम को इंज्वॉय करते दिखे।