-भगदड़ में 26 की हुई मौत की जांच को आई टीम ने कई ऑफिसर्स व पुलिस वालों से की पूछताछ

-हादसे से जुड़ी किसी भी जानकारी को कोई भी कर सकता है शेयर

VARANASI

रामनगर के डोमरी में क्भ् अक्टूबर को आयोजित जय गुरुदेव के प्रवचन के दौरान राजघाट पुल पर हुई भगदड़ में ख्म् मौतों की हुई जांच गुरुवार को न्यायिक जांच टीम ने शुरू कर दी। टीम में शामिल एकल सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति आरएमएस चौहान व सचिव ज्ञानचंद्रा ने दोपहर में सर्किट हाउस में हादसे के बाबत कई अधिकारियों से पूछताछ की। इस मामले में अब आयोग की अगली बैठक तीन, चार और पांच जनवरी ख्0क्7 को होगी।

सामने आये लोग

आयोग के जांच अधिकारियों ने इस सन्दर्भ में बताया कि तीन जनवरी को आयोग की ओर से घटनास्थल का निरीक्षण किया जायेगा। इस दौरान स्पॉट पर ही उस वक्त मौजूद रहे अधिकारियों व स्थानीय लोगों से पूछताछ की जायेगी। जबकि चार और पांच जनवरी को सर्किट हाउस स्थित शिविर कार्यालय में लिखित शपथ/कथन पत्र लिया जायेगा। जांच अधिकारियों के मुताबिक इन दो दिनों के दौरान जो भी लोग इस घटना से जुड़ी कोई भी जानकारी लिखित में देना चाहें वो सर्किट हाउस पहुंचकर दे सकते हैं।

इन मामलों की होगी जांच

- कार्यक्रम के आयोजकों की ओर से अनुमति की शर्तो को फॉलो गिया गया, इसकी होगी जांच

- जिला प्रशासन व पुलिस की ओर से भीड़ नियंत्रण की व्यवस्था की जांच

- कानून व्यवस्था के पहलू की जांच

- उन कारणों का पता लगाना जो घटना की वजह बनी

- पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की भूमिका की जांच

- ऐसी घटना फिर न हो इसके लिए उचित सुझाव देना