वाराणसी (ब्यूरो)बनारस में कोरोना की दूसरी लहर के बाद पहली बार रक्षाबंधन पर्व की पूर्व संध्या पर बाजार में चहल-पहल देखने को मिली हैबुधवार को लोगों ने देर रात तक मॉल्स, शोरूम, शॉप और मंडियों में रक्षा सूत्र, स्वीट, क्लोथ, गिफ्ट, किराना, फल, मेवे और पूजन सामग्री की जमकर खरीदारी कीबहनों ने भाइयों के लिए रक्षा सूत्र खरीदेमिठाई की दुकानों पर रात तक आकर्षक और लजीज स्वीट लेने के लिए कस्टमर डटे रहेबुधवार सुबह से ही मिठाई, गिफ्ट और राखी की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ देखने को मिली, जो देर रात बनी रहीबनारस समेत पूर्वांचल में रक्षाबंधन, गिफ्ट, कपड़ा, मिठाई और राखी का करीब 125 करोड़ रुपये का कारोबार होने का अनुमान हैइससे व्यापारियों के चेहरे पर भी काफी दिनों बाद सुकून दिखा हैहालांकि, पब्लिक के बाजार में उतरने के चलते कई इलाकों में जाम की समस्या भी बनी रही

20 करोड़ की मिठाई बिकीं

बनारस में मिठाई खाने और खिलाने की रवायत हैकिसी भी शुभ मौके पर लोग डिजायनर और बेस्ट टेस्ट वाली मिठाई खाने-खिलाने से चूकते नहीं हैलिहाजा, भाई-बहन के रिश्तों को अटूट रखने वाले पवित्र पर्व पर जमकर बनारस के मिठाई शॉप पर खरीदारी करने लोग पहुंचेरक्षाबंधन से पहले बुधवार तक शहर में लगभग 20 करोड़ रुपये का मिठाई कारोबार हुआ है

करोड़ों के गिफ्ट बिके

स्मार्ट होते शहर में भाई अपने बहनों को नए ट्रेंड के हिसाब से गिफ्ट देने में लगे हैैंस्मार्च वाच, कपड़े, सैैंडल, बैग, स्पोर्टी क्लोथ, व्हीकल, स्कूटी, कार्ड, स्मार्टफोन व अन्य प्रकार के कई यूनिक आइटमों की खरीदारी की हैसाथ कई युवाओं ने तो आनलाइन माध्यम से भी आर्कषक आइटम मंगवाए हैंकपड़ा व्यापारियों का कहना है इस बार कपड़े के दामों में 25 से 30 फीसदी का इजाफा होने से लोगों ने अपने खरीदारी में कटौती की है.

घरों-बाजारों में रचवाई गई मेहंदी

रक्षाबंधन से पहले बुधवार पूरे दिन व देर रात तक बाजारों में महिलाएं-युवतियां मेहंदी लगवाने पहुंचींघरों में भी शाम के बाद मेहंदी लगानी शुरू की गईमहिलाओं ने एक-दूसरे के मेहंदी लगाईबसों में भी भीड़ रही

डिजायनर स्वीट की डिमांड सबसे अधिक हैकस्टमर्स की च्वाइस के मुताबिक मिठाइयां तैयार की गई हंै, जो लोगों को खूब पसंद आ रही है.

राजेश यादव, राजेश स्वीट

साल 2021 की तुलना में इस बार बाजार में काफी चहल-पहल हैकपड़ों की कीमतों पर 25 से 30 फीसदी, किराना, मेवे, फल समेत कई इस्तेमाल की चीजों पर महंगाई की मार देखने को मिल रही है.

विजय, यूथ

आज 8.25 बजे के बाद बांध सकते हैं रक्षासूत्र

ज्योतिषाचार्य डॉ शालिनी कृष्ण खरे ने बताया कि 11 तारीख को रात्रि 8.25 के बाद रक्षा सूत्र कभी भी बांध सकते हैंयही शास्त्र सम्मत है, क्योंकि इस दिन हमें इस समय पर भद्रा नहीं मिल रही है और श्रवण नक्षत्र मिल रहा है, साथ ही पूर्णिमा तिथि भी हैयदि हम 12 तारीख को रक्षाबंधन मनाते हैं तो पूर्णिमा प्रात: 7.16 तक ही है, जोकि हमें उदया तिथि से मिलने वाली घटी से कम है और ना ही श्रवण नक्षत्र मिलेगा.