- दिनभर चलता रहा बधाई देने का सिलसिला

MUGHALSARAI: इबादत का पर्व रमजान माह मंगलवार से शुरु हो गया। इस दिन मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में काफी चहल पहल देखने को मिली। वहीं नन्हें-मुन्हें च्च्चों ने भी रमजान के पहले दिन रोजा रखा। इसके अलावा नगर में लोगों ने खरीदारी भी की। गौरतलब है कि रोजा रखने की परंपरा चांद देखकर शुरु होती है। कभी कभी चांद ख्9 का हो जाने से देखने में दिक्कत आती है। जैसा इस बार भी हुआ। इस वजह से सोमवार देर शाम में चांद दिखने की घोषणा हुई और मंगलवार से पहले रोजे की शुरूआत हुई। इस पर्व को लेकर मुस्लिम बंधुओं में काफी उत्साह रहा। वहीं बधाई देने का सिलसिला भी पहले दिन जारी रहा। रमजान में कई जगह तरावीह भी कराई जा रही है। कहीं छह, कहीं सात, कहीं आठ, कहीं क्0 और कहीं एक माह की भी तरावीह कराई जा रही है। तरावीह के साथ साथ पांचवों वक्त की नमाज व तिलावट भी होती है। शाम को रोजेदारों ने पूरे इबादत के साथ रोजा खोला।

बिजली ने किया परेशान

रमजान के पहले दिन बिजली विभाग द्वारा की जा रही आंखमिचौली से रोजा रखने वालों को काफी परेशानी हुई। सबसे अधिक परेशानी रात की कटौती से है। लोगों का कहना है कि इस भीषण गर्मी में किए जा रहे विद्युत कटौती से रोजेदारों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने प्रशासन से विद्युत कटौती पर रोक लगाने की मांग की है।