वाराणसी (ब्यूरो)डाफी टोल प्लाजा के पास प्रतिबंधित थाई मांगूर मछली लदा ट्रक दो लाख रुपये लेकर छोडऩे के आरोप में रमना चौकी प्रभारी अमित कुमार राय को निलंबित कर दिया गयाप्रथमदृष्टया जांच में दोषी मिलने पर काशी जोन के डीसीपी आरएस गौतम ने चौकी प्रभारी को निलंबित करते हुए पुलिस लाइन से संबद्ध कर दिया हैसाथ ही एडीसीपी राजेश पांडेय को जांच अधिकारी नामित करते हुए रिपोर्ट देने को कहा है, जिससे आगे की कार्रवाई की जा सके.

जेल भेजने की दी धमकी

पश्चिम बंगाल में कुलितागढ़ के शशिपुर निवासी लालटू ने काशी जोन के डीसीपी को भेजे शिकायती पत्र में लिखा है कि 25 जनवरी की रात दो बजे ट्रक नंबर यूपी-75एटी-0378 को डाफी टोल प्लाजा के पास रमना चौकी प्रभारी ने रोक दियाचालक के पेपर दिखाने के बाद भी चौकी प्रभारी ने मांगूर मछली का व्यापार करने का आरोप लगाते हुए जेल भेजने की धमकी दीट्रक छोडऩे के नाम पर चौकी प्रभारी ने एक व्यक्ति के बैंक खाते में दो बार 50-50 हजार और इसके बाद एक लाख रुपये मंगवाए.

साथ खड़े थे प्राइवेट व्यक्ति

दिल्ली की मयूर विहार कालोनी फेज-तीन निवासी ट्रांसपोर्टर अशोक कुमार ने घटनाक्रम के बारे में जांच अधिकारी को बताया कि श्रीराम लाजिस्टिक के नाम से मेरी फर्म हैफर्म का आफिस बंगाल में भी हैचालक माल लेकर प्रयागराज जा रहा थाटोल प्लाजा के पास चौकी प्रभारी अमित कुमार राय के साथ कुछ प्राइवेट व्यक्ति खड़े थेपुलिस चौकी पर चालक की पिटाई करने के साथ ट्रक छोडऩे के नाम पर दो लाख रुपये मांगेउन्होंने बैंक खाता नंबर 399401010029412 में दो लाख रुपये आनलाइन डलवाएपुलिस ने जांच में पाया कि आइसीआइसीआइ बैंक खाता नंबर 399401010029412 अभिषेक यादव सीरगोवर्धन (लंका) के नाम हैउसके मोबाइल नंबर 7607051711 पर संपर्क किया गया तो बंद मिला.

चालक की पिटाई कर ट्रक ले जाने वाला सिपाही निलंबित

ट्रक चालक की पिटाई करके ट्रक ले जाने के मामले को अधिकारियों ने गंभीरता से लिया हैआरोपित सिपाही को निलंबित करते हुए विभागीय जांच का आदेश दिया हैजंसा थाना क्षेत्र के गद्दोपुर तेंदुई गांव निवासी निवासी ट्रक चालक बृजभूषण सरोज एवं पुलिस लाइन में तैनात सिपाही गौरी शंकर ने पार्टनरशिप में ट्रक खरीदा थाउनके बीच रुपयों के लेनदेन में हुए विवाद पर साथियों के साथ सिपाही पटना से लौट रहे ट्रक को पंचक्रोशी मार्ग पर रोक कर चालक की पिटाई करते ट्रक को ले गयाट्रक चालक ने लूट की सूचना डायल 112 पर दीपहुंचे एडीसीपी अंजनी कुमार जंसा व मिर्जामुराद पुलिस के साथ पहुंचकर एक स्कार्पियो को कब्जे में लेकर सुनील कुमार यादव नामक युवक को पकड़ा थापड़ताल में घटना रुपयों के लेनदेन का चालक पक्ष के आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर शांति भंग के आरोप में चालान कर दिया थाएडीसीपी की जांच के बाद डीसीपी गोमती जोन विक्रांतवीर ने घटना में शामिल पुलिस लाइन में सिपाही गौरी शंकर को निलंबित कर उसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिये हैं.

चौकी प्रभारी ने मांगे 10 हजार रुपये

रामनगर के जनकपुर कालोनी निवासी डाअवधेश दीक्षित ने एडिशनल पुलिस कमिश्नर संतोष ङ्क्षसह को प्रार्थना पत्र दिया थाइसमें आरोप लगाया कि कार्यालय खोलने के लिए लंका की शिवपुर प्रसाद गुप्त कालोनी में एक व्यक्ति के मकान में कमरा किराए पर लिया थाउसमें सामान रखने के बाद मकान मालिक ने अपना ताला लगा दियाविरोध करने पर केयर टेकर के माध्यम से तीन लाख रुपये की मांग करने लगेधमकी भी दी गईलंका थाने पर शिकायत के बाद मामले की जांच कर रहे नगवां चौकी इंचार्ज ने डाअवधेश से दस हजार रुपये की मांग कीएडिशनल पुलिस कमिश्नर ने मामले की जांच एसीपी भेलूपुर प्रवीण ङ्क्षसह को सौंपी है.