वाराणसी (ब्यूरो)। शाइन सिटी के 7 हजार करोड़ के फर्जीवाड़े मामले में शासन की तरफ से चेयरमैन राशिद नसीम और एमडी आसिफ नसीम पर 5 लाख का इनाम घोषित किया गया था। जिसको पुलिस तलाश रही थी.1 नवंबर, सोमवार को पुलिस ने 5 लाख के इनामिया एमडी आसिफ नसीम को प्रयागराज के फाफामऊ से गिरफ्तार कर लिया था।

ऑडियो जारी कर गिड़गिड़ाया
आसिफ की गिरफ्तारी की बाद एक ऑडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है। जिसमें बातचीत करने वाला खुद को शाइन सिटी का चेयरमैन राशिद नसीम बता रहा है। 14 मिनट से अधिक के वीडियो में राशिद गिड़गिड़ाते हुए सना जा सकता है। ऑडियो में वह कहता है कि, आसिफ ने अदालत के सामने कंपनी की तरफ से अपनी बात रखने के लिए सरेंडर करने का पत्र भेजा था।

अदालत के सामने रखेगा बात
लखनऊ की अदालत में दी गई अर्जी के मुताबिक आसिफ को 2 नवंबर यानी मंगलवार को सरेंडर करना था लेकिन इसके पहले ही किसी ने उसके फाफामऊ में होने की सूचना पुलिस को दे दी। जिसके बाद वह गिरफ्तार किया गया। उसने कहा कि, हमारा उद्देश्य यही था कि, हम अदालत के सामने उपस्थित होकर अपनी बातें रख सकें।

कंपनी के साथ हुआ गलत
इसके आगे बोलते हुए उसने कहा कि, हमने कोई गलत काम नहीं किया है, न ही हमारा उद्देश्य गलत है। लोगों के साथ जो गलत हुआ उसे सब लोग जान गए हैं लेकिन कंपनी के साथ भी गलत है जो हम न्यायलय के सामने रखेंगे। उसने दावा किया कि, उसकी तरफ से बहुत से लोगों को जमीन दी गई है, घर भी दिए गए हैं। लेकिन इसके बावजूद हमारे ऊपर से केस कम नहीं हो रहे हैं।

पैसा देने के बाद भी नहीं मिला कब्जा
जारी ऑडियो में दावा किया गया, बहुत से किसान हैं जिनको कुछ लोगों ने पैसे दिला दिया है लेकिन कंपनी को अभी तक कब्जा नहीं मिला है। कई लोगों को घर दे दिया गया है लेकिन उसका अभी तक कोई जिक्र नहीं किया जा रहा है। उसने कहा कि, यह सब बातें अदालत के सामने कंपनी की तरफ से रखी जाएंगी।

बिचौलिए दबाए हैं पैसा
अब जो भी प्रक्रिया होगी अदालत के अनुसार होगी। वो सब लोग भी सामने आएंगे जो किसी न किसी तरह से कंपनी का पैसा दबाए बैंठे हैं और उनकी चर्चा कोई नहीं कर रहा है। अब कंपनी की तरफ से न्यायलय के सामने बातें रखने के लिए आसिफ मौजूद हैं.इसलिए किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। कंपनी आज भी अपनी जिम्मेदारी समझती है।

सरकार ने जब्त की संपत्ति
उसने एक बार फिर लोगों को भरोसा दिलाने की कोशिश की। कहा कि, कंपनी में जिन्होंने भी इन्वेस्टमेंट किया है, कोई भी परेशान न हो। कंपनी के पास इतनी पूँजी है कि वह सभी का कर्ज उतार सकती है। सरकार ने 500 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली है। जिसकी वास्तविक कीमत एक हजार करोड़ रुपए की है।

अदालत के सामने होऊंगा पेश
कहा कि, अदालत पर हमें पूरा भरोसा है। न्यायलय से जो भी आदेश होगा उसका पालन किया जाएगा। यदि जरूरत पड़ी तो मैं भी अदालत के सामने पेश होऊंगा। उसने कहा कि, कंपनी के कर्मचारी और सहयोगी परेशान न हों। कंपनी पर जैसा भरोसा बनाया था, आगे भी बनाए रखें। हमें कुछ समय चाहिए हम सभी का पूरा कर्ज उतार देंगे।