बाबा विश्वनाथ के एलईडी के माध्यम से लाइव दर्शन कराने के नाम पर पुराने दर्शन ही कराए जा रहे हैं। वास्ता दिया जा रहा है कि बारिश के कारण एलईडी से लाइव दर्शन नहीं कराए जा रहे हैं, जबकि सावन के महीने में ही बाबा विश्वनाथ के दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। ऐसे में लाखों रुपए से लगाई गई एलईडी की महत्ता पर भी सवाल खड़े होते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 जुलाई को एलईडी से बाबा विश्वनाथ के लाइव दर्शन के लिए एलईडी का उद्घाटन किया था। अस्सी घाट, दशाश्वेध घाट, गोदौलिया चौराह और कैंट स्टेशन पर एलईडी की शुरुआत की गई। लेकिन इन एलईडी से एक दिन भी लाइव दर्शन नहीं कराए गए। गोदौलिया चौराहा और कैंट स्टेशन दोनों एलईडी से दर्शन कराया जा रहा है। लेकिन ये दर्शन रिकार्डेड हैं। जबकि अस्सी घाट और दशाश्वेध घाट की एलईडी बंद पड़ी हुई हैं। इस मामले पर अपर नगर आयुक्त देवी दयाल वर्मा का कहना है कि बारिश की वजह से तकनीकी खराबी आ सकती है। इस वजह से लाइव दर्शन नहीं कराए जा रहे हैं। सभी एलईडी रनिंग पोजिशन में हैं।