वाराणसी (ब्यूरो)यूक्रेन-रूस के बीच युद्ध शुरू होने से भारत में असर दिखने लगा हैयूक्रेन में हालात खराब होने से आम महिलाओं की रसोई पर असर पडऩे लगा हैसबसे ज्यादा असर खाद्य तेलों पर दिख रहा हैयुद्ध के चलते खाद्य तेलों पर 10 से 20 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई हैचीनी, आटा, सूजी, मैदा समेत ड्राईफ्रूट के दाम ने भी रफ्तार पकड़ ली हैत्योहारी सीजन में रिफाइंड व खाद्य पदार्थों में तेजी से महिलाएं परेशान हो गयी हैं

खाद्य तेलों के दाम में तेजी

तेल व्यापारियों के मुताबिक यूक्रेन से खाद्य तेलों की आवक होती हैइसके चलते सबसे पहले खाद्य तेलों के दाम में तेजी देखने को मिल रही हैखाद्य तेलों में सूरजमुखी, रिफाइंड और सरसों के तेल के बढ़ोतरी दर्ज की जा रही हैइस संकट के चलते घरेलू बाजारों में आपूर्ति में दबाव आया हैइससे आगे रेट बढऩे की संभावना बढ़ रही हैखाद्य रिफाइंड का दाम 180 रुपये लीटर हो गया है, जबकि सूरजमुखी का तेल 200 रुपये प्रति लीटर का भाव पार कर गया हैसप्ताह भर पूर्व दाम 10 से 15 रुपये कम थेहालांकि कुछ दुकानदारों ने इसे सामान्य वृद्धि बताया.

बढ़ सकता है रसोई का बजट

माना जा रहा है कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध से महिलाओं की रसोई का बजट बढ़ सकता हैक्योंकि यूक्रेन से आने वाले सूरजमुखी के तेल के आयात पर ब्रेक लग गया हैकरीब 32 लाख टन सूरजमुखी तेल का आयात होना थाबीते साल 2021 में अप्रैल से दिसंबर के बीच भारत में आने वाले सूरजमुखी के बीज के आयात का 65 फीसदी यूक्रेन से ही आया था

रिफाइंड को छोड़ बाजार में अन्य कोई सामान अभी ज्यादा महंगा नहीं हुआ हैदाल 70 से 110 रुपये प्रति किलो के भाव बिक रही हैरिफाइंड तेल के दाम 10 से 20 रुपये प्रति लीटर बढ़ गए है

-शशांक साहू, व्यापारी

यूक्रेन-रूस की लड़ाई से तेल के दाम में तेजी दिख रही है, लेकिन अन्य सामान दो से दस रुपये बढ़े हैं, जो सामान्य बात हैत्योहारी सीजन में इतना तो हर बार होता हैखास कर होली में यूज होने वाले सामान के रेट कुछ बढ़े हैं.

-बल्लू कुमार, व्यापारी

यूक्रेन-रूस युद्ध से रेट बढ़ रहा है, इसकी मुझे कोई जानकारी नहीं हैलेकिन रिपाइंड तेल 20 रुपये महंगा हो गया हैइसी तरह सूजी, मैदा, आटा के दाम बढ़ गए हैंड्राईफूड भी महंगा हुआ है

-नेहा गुप्ता, गृहणी

यूक्रेन और रूस के बीच लड़ाई होने से काफी चीजें महंगी हो गई हैंरूस से कच्चा माल आता हैइससे तमाम वस्तुओं के दाम बढ़ेंगे, लेकिन इसे कंट्रोल करना सरकार की जिम्मेदारी हैलगातार बढ़ती महंगाई से आम पब्लिक परेशान हो गयी है.

-दीपांजलि गुप्ता, गृहणी