वाराणसी (ब्यूरो)पड़ाव-रामनगर सड़क चौड़ीकरण की जद में आ रहे मस्जिद और मंदिर को एक साथ प्रशासन ने विरोध के बावजूद जमींदोज कर दिया

मांगी सीएचसी की भूमि

बुधवार को प्रशासनिक अमला रामनगर थाने के पास स्थित हैदर अब्बास मस्जिद और ग्वाल मंदिर को ध्वस्त करने पहुंचालेकिन मस्जिद तोड़े जाने का कुछ लोग विरोध करने लगेउनका कहना था कि मस्जिद खाली करने के लिए कुछ समय दिया जाएवे लोग खुद तोडऩे की बात करने के अलावा मस्जिद के पीछे खाली पड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की जमीन मस्जिद को देने की मांग करने लगे

दी डेढ़ घंटे की मोहलत

मौके पर मौजूद एसडीएम सदर सार्थक अग्रवाल और एसीपी कोतवाली अमित पांडेय व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना था कि पांच महीने से समय दिया जा रहा है लेकिन आप लोग प्रशासन की बातों को गंभीरता से न लेकर बहानेबाजी कर रहे हैंउन्होंने मस्जिद से सामान हटाने के लिए डेढ़ घंटे का मोहलत दीइसके बाद मंदिर और मस्जिद से मूर्ति और सामान हटाए जाने के बाद एक साथ दो बुलडोजरों से मस्जिद और ग्वाल मंदिर के उन हिस्सों को ढहा दिया.

रोका गया ध्वस्तीकरण

दूसरी तरफ साहित्यनाका इलाके में भी मस्जिद को लेकर गतिरोध उत्पन्न हो गयायहां भी लोग मस्जिद के बदले जगह देने की मांग कर रहे थेदूसरी तरफ शीतला माता मंदिर तोड़े जाने का भी बड़ी संख्या में जुटे लोग यह कर के विरोध करने लगे कि पहले मंदिर के लिए जगह दी जाएघंटों चली पंचायत के बाद तय हुआ कि मंदिर को उसी जगह से थोड़ा पीछे हट कर खाली पड़ी जमीन पर स्थापित किया जाएगालेकिन मस्जिद के लिए जगह का मामला हल न हो पाने की वजह से फिलहाल अन्य मस्जिदों का ध्वस्तीकरण रोक दिया गया.