वाराणसी (ब्यूरो)जी-20 से पहले शहर को स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम के विज्ञापन विभाग ने कमर कस ली हैविज्ञापन विभाग की तरफ से शहर के प्रत्येक उन लोकेशन से अवैध विज्ञापन और होर्डिंग्स को हटवाया जा रहा है, जहां पर नगर निगम प्रशासन ने इजाजत नहीं दी हैसाथ ही उन विज्ञापन को भी हटवाया जा रहा है, जहां से नगर निगम को टैक्स की आमद नहीं हो रही हैइस दौरान एक माह से जारी अभियान के बीच नगर निगम की तरफ से अब तक 5 हजार से ज्यादा फ्लैक्स को शहर से हटाया गया हैसाथ ही 7 हजार बैनर को हटाया गया है और 35 हजार अवैध पोस्टर को उतारा गया हैइतना ही नहीं इस बीच अवैध रूप से 2100 विज्ञापन प्वाइंट को भी तोड़ते हुए हटा दिया गया है.

38 को मिला जुर्माने का नोटिस

नगर निगम ने शहर के बड़े विज्ञापनदाताओं के खिलाफ नोटिस जारी करना शुरू कर दिया हैसाथ ही हिदायत दी जा रही है कि बकाये विज्ञापन का भुगतान तत्काल करें, वरना एफआईआर की कार्रवाई की जायेगीइस दौरान नगर निगम की तरफ से 38 बकायेदारों के खिलाफ 13.22 लाख बकाये होने की बात कही जा रही हैइतना ही नहीं इनके साथ 18 के खिलाफ एफआईआर भी कराई गई है.

अब तक 1 करोड़ की हुई रिकवरी

शहर में अवैध विज्ञापन के खिलाफ नगर निगम के द्वारा जिस तरीके से अभियान चलाया जा रहा है उसकी वजह से नगर निगम को सफलता मिली हैइस अभियान को 1 फरवरी से चलाया जा रहा है, जिसमें अब तक नगर निगम को 3500 बड़े विज्ञापनदाताओं पर कार्रवाई करने के पश्चात 1 करोड़ की रिकवरी हासिल करने में सफलता हासिल हुई हैइस बारे में कहा जा रहा है कि नगर निगम के इतिहास में पहली बार इतनी भारी मात्रा में विज्ञापन से आमदनी हासिल हुई है.

55 की टीम ले रही एक्शन

अवैध विज्ञापनदाताओं के खिलाफ अभियान को साकार रूप देने के लिए मुख्य कर निधार्रण अधिकारी की अध्यक्षता में 55 लोगों की टीम तैनात की गई है, जिसमें लाइसेंस और विज्ञापन शुल्क प्रभारी अनुपम त्रिपाठी को कमांड अधिकारी बनाया गया है जोकि प्रत्येक रेवेन्यू इंस्पेक्टर और टीएस को गाइड करेंगेसाथ ही इस काम को अमलीजामा देने के लिए अन्य कर्मचारियों की भी तैनाती की गई हैसाथ ही विज्ञापन को हटाने के लिए 3 हाई पावर मशीनों की भी सहायता ली जा रही है जिनकी मदद से कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है.

इनको मिला एक्शन के लिए नोटिस

फर्म-बकाया

-सेंट थामस इंटरनेशनल स्कूल, सारनाथ-25000

-प्रतीक मैटरनिटी क्लीनिक, हुकुलगंज-15000

-एलवन कोचिंग दुर्गाकुंड-20000

-दीपक जेंट्स पार्लर, कमच्छा-15000

-वी मार्ट, मलदहिया-20000

-बेकर्स पेंस हार्डवेयर, रामापुरा-15000

-यूनिक एकेडमी, कबीरनगर-75000

-श्रीजन आईएएस एकेडमी, लंका-55000

-एनसीसीआई, कबीरनगर-15000

-केरियर पावर, लाजपत नगर-15000

-हरि चश्मा सिगरा-15000

-संतुष्टि हास्पिटल, नेवादा-15000

-जयपुर ज्वैलर्स, गुरुबाग-15000

-आकाश दुर्गाकुंड-75000

-रिलायंस ज्वैलर्स, रथयात्रा-15000

-आरएस वल्र्ड स्कूल भेलूपुर-25000

-हरे कृष्ण ज्वैलर्स, अर्दली बाजार-20000

-हरि बंधू स्कूल, नेवादा-75000

-गुरूकुल स्कूल, खजुरी-65000

-योग सुता बादशाहबाग-25000

-कन्हैया अलंकार मंदिर बुलानाला-15000

-हरे कृष्ण ज्वैलर्स, भेलूपुर-14000

-सुनील सिंह, सिगरा-15000

-कन्हैया लाल सर्राफ, गोदौलिया-25000

-रैैंकर्स कोचिंग-65000

-यूरो किड्स शीलनगर-15000

-चेतमणि ज्वैलर्स, अर्दली बाजार-55000

-लाइफ शापर्स सिगरा-38372

-ध्येय आईएएस लंका-15000

-सरदार जी पापड़ वाले-75000

-आकाश खजुरी-25000

-जैपुरिया स्कूल बाबतपुर-75000

-सनबीम स्कूल, सारनाथ-75000

-माउंट लिटरेरा,चांदमारी-75000

-अमर अनुपम, महमूरगंज-85000

-राहुल पापड़, नदेसर-75000

-जेएस मार्ट लहरतारा-25000

-स्वामी हरसेवानंद स्कूल गढवाघाट-75000

कुल-38-3-13.22 लाख रुपये

अवैध रूप से विज्ञापन करने वालों जोकि टैक्स नहीं देते हैैं, उनका चिन्हाकन करते हुए नोटिस जारी कर दिया गया हैआगे इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.

प्रदीप कुमार मिश्रा, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी