वाराणसी (ब्यूरो)नगर निगम वार्डों के आरक्षण की सूची जारी होते ही ठंड में बनारस का सियासी पारा गर्म हो गया हैसूची देखते ही मिनी सदन में जाने का सपना देख रहे कई भावी उम्मीदवारों को जबर्दस्त झटका लगा तो कई मंद-मंद मुस्कुरा रहे हैं, लेकिन कई ऐसे पार्षद भी हैं, जिनके सियासी सफर पर ब्रेक भी लग सकता हैया दोबारा उनकी एंट्री मिनी सदन में नहीं हो सकती हैउनके सामने सिर्फ दूसरे वार्ड से चुनाव लडऩे का ही ऑप्शन हैया अपने संग-संबंधी को चुनाव मैदान में उतार सकते हैंअनारक्षित वार्ड ओबीसी तो ओबीसी वार्ड एससी के साथ महिला के लिए रिजर्व हो गया है.

इन वार्डों का बदला आरक्षण

जगतगंज वार्ड पिछड़ा हो गया है, जो पहले सामान्य थालहरतारा अनुसूचित हो गया है, जो पहले ओबीसी थाशिवपुर एससी हो गया, जो पहले सामान्य थानेवादा महिला हो गया, जो पहले ओबीसी पुरुष थानेवादा पहले सामान्य था, अब वह महिला के लिए आरक्षित हो गई हैतुलसीपुर महिला हो गया है, जो पहले सामान्य थानरिया ओबीसी महिला हो गया है, जो पहले ओबीसी पुरुष थालहंगपुरा ओबीसी पुरुष हो गया है, जो पहले सामान्य थासिकरौल एससी महिला हो गया है, जो पहले ओबीसी थाछित्तूपुर ओबीसी हो गया है, जो पहले सामान्य थाइसी तरह बलुआवीर को महिला कर दिया गया है.

10 वार्डों में कोई परिवर्तन नहीं

90 में 10 वार्ड ऐसे भी हैं, जिसमें कोई परिवर्तन नहीं हुआइसमें छित्तूपुर लोको, शिवपुरवा, तरना, जोल्हा उत्तरी, पहडिय़ा, कोनिया, बजरडीहा, लल्लापुरा कलां, दशाश्वमेध और कालभैरव वार्ड शामिल हैं

कई प्रधान नहीं बन पाएंगे पार्षद

नगर निगम में शामिल 87 गांवों को 21 वार्डों में समाहित किया हैलगभग सभी ग्राम सभा के प्रधानों ने इस बार पार्षद चुनाव लडऩे का मन मनाया हैउन्होंने पोस्टर- बैनर से अपनी मंशा भी जाहिर कर दी है, लेकिन आरक्षण सूची आते ही कई प्रधानों का पार्षद बनने का सपना टूट गयाऐसे में उनके सामने भी दूसरे वार्ड से चुनाव लडऩे का ऑप्शन है

मेरा वार्ड महिला होने से वार्ड के लोग आश्चर्यचकित हैवार्ड के लोगों की भावना को ध्यान में रखते हुए आपत्ति दर्ज कराई जाएगीजनभावना को देखते हुए प्रशासन-शासन इस पर जरूरत विचार करेगा, यही उम्मीद है.

तुफैल अंसारी, पार्षद बलुआवीर

सत्ता के दबाव में आरक्षण सूची तैयार की गई हैनगर निगम की ओर से कराए गए सर्वे की अनदेखी हुईजिस वार्ड में सपा का जनाधार हैप्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है, उस वार्ड को प्रभावित किया गया हैकुछ वार्डों के आरक्षण को लेकर आपत्ति दर्ज कराई जाएगी

विष्णु शर्मा, महानगर अध्यक्ष, सपा

लगातार तीन बार से पार्षद होने व मेरी लोकप्रियता को देखते हुए जानबूझकर वार्ड को ओबीसी किया गया हैताकि हम चुनाव नहीं लड़ सकेफिलहाल आपत्ति दर्ज कराने का मौका है, जो खुद वार्ड की जनता करेगी.

प्रशांत सिंह पींकू, पार्षद जगतगंज

नगर निकायों की सूची को मनमाने तरीकेसे तैयार किया गया हैभाजपा जहां-जहां कमजोर है, उन वार्डों को महिला सीट कर दी गई है या फिर उनको सुरक्षित कर दिया गया हैभाजपा के लक्ष्य को पूरा कराने के लिए प्रशासन एजेंट की तरह काम कर रहा है.

राघवेंद्र चौबे, महानगर अध्यक्ष कांग्रेस

अनारक्षित

हुकुलगंज, रामपुर रामनगर, सरसौली, संदहा, तरना, दुर्गाकुंड, सरायनंदन, नरायनपुर, करौंदी, नदेसर, राजाबाजार, चौकाघाट, सुसुवाहीं, पिशाचमोचन, सारनाथ, जोल्हा उत्तरी, पहाडिय़ा, सुंदरपुर, सिगरा, प्रह्लादघाट, खजुरी, डिठोरी महाल, लल्लापुर खुर्द, मध्यमेश्वर, हनुमानफाटक, कोनिया, आदिविश्वेश्वर, रानीपुर, बजरडीहा, भगवानपुर, काजीपुरा, कृतिविश्वेश्वर, सूर्यकुंड, पियरीकलां, गोलादीनानाथ, धूपचंडी, जंगमबाड़ी, बंगालीटोला, लल्लापुरा कला, बागेश्वरी देवी, दशाश्वमेध, कालभैरव, जमालुद्दीनपुरा व कमालपुरा।

महिला

राजघाट, नगवां, सीरगोवर्धनपुर, रमदत्तपुर, नेवादा, लेढूपुर, लोहता, नरिया, लालपुर-मीरापुर बसहीं, अलईपुरा, जलालीपुरा, ईश्वरगंगी, बागहाड़ा, मदनपुरा, बिंदुमाधव,, ओमकालेश्वर, सरैयां, बलुआबीर, कमलगढ़हा, काजीसादुल्लाहपुरा व बंधू कच्चीबाग

पिछड़ा वर्ग महिला

शिवपुरवां, गोलाघाट रामनगर, कंदवा, तुलसीपुर, ककरमत्ता, बिरदोपुर, सूजाबाद, डोमरी, भेलूपुर व छित्तूपुर खास

अनुसूचित जाति

शिवदासपुर, सलालपुर, मंडुवाडीह, दीनापुर व शिवपुर

पिछड़ा वर्ग

छित्तूपुर लोको, गणेशपुर, नई बस्ती, लोढ़ान, जोल्हा दक्षिणी, पांडेयपुर, दनियालपुर, चेतगंज, अकथवा, मढ़ौली, पिसौर, रमरेपुर, जगतगंज, पुराना रामनगर, घसियारी टोला, शिवाला, पितृकुंड व रामापुरा

अनुसूचित जाति महिला

लहरतारा, सिकरौल और फुलवरिया

9 पिछड़ा वर्ग महिला

05 अनुसूचित जाति

03 अनुसूचित जाति महिला

18 पिछड़ा वर्ग

21 महिला

44 अनारक्षित