- क्षेत्रीय प्रबंधक केके तिवारी ने रोडवेज बस स्टेशन का लिया जायजा

- परिसर में खराब सफाई व्यवस्था देख सुधार लाने की दी हिदायत

जागरण संवाददाता, वाराणसी : यात्री सुविधाओं में अनदेखी की शिकायत मिलने पर क्षेत्रीय प्रबंधक (आरएम) केके तिवारी ने रविवार को रोडवेज बस स्टेशन का जायजा लिया। परिसर में सफाई व्यवस्था को लेकर ठेकेदार व सफाईकर्मियों से सवाल किए। स्पष्ट जवाब नहीं देने पर उन्होंने कार्यप्रणाली में सुधार लाने की हिदायत दी। वहीं, पर्यवेक्षण कार्य से जुड़े कर्मचारियों को पेयजल व्यवस्था सुधारने को कहा।

अनाउंस सिस्टम को दुरुस्त करें

पूछताछ काउंटर पर बंद पड़े कंप्यूटराइज अनाउं¨सग सिस्टम पर कर्मचारियों से जानकारी ली। उन्होंने तत्काल अनाउंस सिस्टम को दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। इसके बाद शौचालय के अंदर साफ-सफाई देखी। खान-पान स्टालों पर रेट लिस्ट चेक किया। खाने की गुणवत्ता को लेकर दुकानदारों को चेतावनी दी। इस बीच प्लेटफार्म पर बेतरतीब खड़े बसों पर स्टेशन प्रभारी से पूछताछ की। कहा कि परिसर में बसें इधर-उधर नहीं खड़ी हों। जिस जनपद को जाने के लिए प्लेटफार्म बनाए गए हैं उसी स्थान पर बसें खड़ी हों। इसके बाद क्षेत्रीय प्रबंधक ने एआरएम ओमप्रकाश ओझा से समस्याओं को दूर करने को लेकर चर्चा की।