वाराणसी (ब्यूरो)सिगरा चौराहे से रथयात्रा मार्ग पर सोमवार को तेज आवाज के साथ सड़क धंसने से हड़कंप मच गईसड़क धंसने से हुए गड्ढे में गिरने से स्कूटी सवार बाल-बाल बचाशहर के व्यस्तम मार्ग में से एक पर अचानक ट्रैफिक को डायवर्ट करना पड़ाइससे मलदहिया, सिगरा कनेक्टिंग मार्ग पर घंटों लोगों को परेशान होना पड़ासड़क धंसने से दो घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही.

ये है व्यस्तम मार्ग

सिगरा चौराहे से रथयात्रा मार्ग काफी व्यस्त माग हैइस सड़क से प्रतिदिन लाखों लोगों का आना जाना रहता हैबीचएयू, डीएलडब्ल्यू, मंडुआडीह समेत एक एरिया में जाने का मार्ग यही हैऐसे में यह मार्ग धंस जाने से लोगों को भारी फजीहत झेलनी पड़ी

दो बजे धंसी सड़क

दोपहर दो बजे के आसपास अचानक सिगरा चौराहे के पास तेज आवाज के साथ लगभग 100 वर्ग फीट सड़क धंस गयीसड़क धंसने से वहां पर बड़ा गड्डा बन गयाइसकी जानकारी मिलते ही चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मी वहां पहुंच गये और उन्होंने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सिद्धगिरी बाग की तरफ ट्रैफिक डायवर्ट करने लगेपुलिसकमियों ने चौराहे के पास बैरकेडिंग कर दोनों तरफ के ट्रैफिक को डायवर्ट कर दियाइसके बाद यहां पर और जाम लगने लगाथा।

रिस रहा था पानी

सड़क के अंदर अंदर पिछले कई दिनों से पानी रिस रहा था लेकिन इसका अनुमान किसी भी विभाग को नहीं लग पायासोमवार को सड़क धंस गयीसड़क धंसने के बाद नीचे गड्ढे में पानी दिखने लगा

रात तक रहा जाम

सड़क धंसने से सिगरा रथयात्रा मार्ग पर घंटों जाम लगा रहामलदहिया से आगे जाने पर आईपी मॉल सिगरा के थोड़ा पहले से ही जाम लग गया था। शाम को भीड़ बढ़ी और ही स्थिति भयावह हो गयीजाम इतना अधिक लग गया की वाहनों की कतार सिंह मेडिकल हास्पिटल तक पहुंच गयीस्थिनि इतनी खराब थी कि लोगों को काफी देर तक अपने वाहन को बंद करना पड़ायही हाल रथयात्रा मार्ग पर देखने को मिलायहां पर जाम लगने से कमच्छा, भेलूपुर तक का ट्रैफिक प्रभावित हो गयाजबकि दूसरी तरफ महमूरगंज तक जाम लगा रहा

सड़क की मरम्मत जल्द से जल्द करायी जाएगीइसके लिए संबंधित लोगों को निर्देशित किया गया है.

केके सिंह, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी