वाराणसी (ब्यूरो)होलिका की आग में शहर की अधिकतर सड़कें चटक गई हैंगिट्टियां सड़कों से निकलकर बिखर रही हैंतारकोल जगह-जगह जम जाने से गड्ढे पड़ गए हैंसड़कें क्षतिग्रस्त होने के हफ्ताभर बाद भी मरम्मत नहीं की जा रही हैहोलिका दहन से पहले अगर नगर निगम ने दहन के स्थानों पर मुकम्मल इंतजाम किया होता तो सड़कें नहीं उखड़तीं.

उखड़ रही परत

होलिका दहन के बाद शहर की सड़कों का बुरा हाल हैंहोलिका की आग में सड़क झुलसने के बाद राख से पटी पड़ी हैंइन स्थानों पर लोग आने-जाने से घबरा रहे हैं कि कहीं गाड़ी का पहिया फिसल गया तो सीधे चोट ही लगेगाहोलिका की आग से गिट्टियां उखड़ कर सड़क पर फैल गयी हैं वहीं सड़क का परत भी उखड़ गया हैं

348 स्थानों पर होलिका

शहर में 348 स्थानों पर होलिका गाड़ी गयी थीजहां-जहां होलिका गाड़ी गयी थी वहां पर दहन के बाद स्थिति काफी खराब हो गयी हैंइनमें जगतगंज त्रिमुहानी पर स्थिति और भी खराब हैंतिराहे पर कोई भी जाता हैं तो संभलकर जाता हैंयहीं नहीं रामकटोरा चौराहा, मलदहिया, फातमान रोड, भितरी महाल, तेलियाबाग की स्थिति तो काफी खराब है

नहीं बिछाया था रेत व ईंट

होलिका दहन से पहले होलिका के स्थान पर नगर निगम रेत और ईंट अगर बिछाया होता सड़क नहीं झुलसती हैंलेकिन नगर निगम के अफसरों ने न तो इंतजाम किए नहीं ही लोगों को जागरूकइसके चलते कई जगह सड़क की परत उखड़ गयी.

जी-20 से पहले जहां-जहां होलिका दहन से सड़क खराब हुई है सभी की मरम्मत की जाएगीइसके लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जाएगा.

सिपू गिरि, नगर आयुक्त