वाराणसी (ब्यूरो)रामनगर इंडस्ट्रियल एरिया जल्द ही माडर्न इंडस्ट्री के रूप में नजर आएगायहां की सड़कों से लेकर पार्क और नालियां भी चकाचक होंगीयही नहीं फायर डिपार्टमेंट की सभी सुविधाएं यहां मौजूद रहेंगी, ताकि कभी कोई आगजनी की घटना हो तो उस पर काबू पाया जा सकेइन सब के लिए अटल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप के तहत 30 करोड़ रुपए स्वीकृत हो चुके हंैअब जल्द ही रामनगर इंडस्ट्रियल एरिया को माडर्न इंडस्ट्री बनाने का कार्य शुरू होगासीसी रोड बनने से लोडेड वाहनों को आने में दिक्कत नहीं होगीआम उपभोक्ताओं तक इंडस्ट्रियल एरिया के सामान आसानी से पहुंच सकेंगे

सड़कें हैं काफी खराब

रामनगर इंडस्ट्रियल एरिया की ओर जाने वाली सड़कें काफी खराब हैंहालात ये हंै कि बारिश के दिनों में लोडेड वाहनों के पहिए धंस जाते हैंफिर उन्हें निकालने में काफी दिक्कत होती हैइससे न सिर्फ प्रोडक्डशन प्रभावित होता है, बल्कि लागत पर भी असर पड़ता हैआम दिनों में भी सड़कें गडढायुक्त होने की वजह से लोडेड वाहनों को रेंगते हुए ले जाना पड़ता हैइससे काफी समय लगता है

40 साल पुरानी नालियां

30 करोड़ में से रामनगर इंडस्ट्रियल एरिया की कई ऐसी नालियां है जो 40 साल से भी अधिक पुरानी हैजिनमें झंखाड़, घास-फूस जम आया हैइन रुपयों से नालियों को भी डेवलप किया जाएगासभी नालियों को दोनों तरफ से पक्का किया जाएगा ताकि झंखाड़ वगैरह न जम सकेझंखाड़ जमने से पता नहीं नहीं चल पाता है कि इंडस्ट्रियल एरिया में नाली भी हैजो संकरी सड़कें है उसे भी चौड़ा किया जाएगा

बनाए जाएंगे पार्क

रामनगर इंडस्ट्रियल एरिया में सीसी रोड़, नाली के अलावा पार्क को भी डेवलप किए जाएंगेजीर्ण-शीर्ण अवस्था में जो पार्क है उनकी सफाई कर लोहे की बाउंड्री करायी जाएगीइसके बाद पार्क में घास से ग्रीनरी की जाएगीपार्क में उद्यमियों के बैठने के लिए बेंच भी लगाए जाएंगेयहीं नहीं अगर कोई बच्चा खेलना चाहता है तो उसके लिए झूले भी लेंगेगेपार्क बन जाने से आसपास के पर्यावरण को बढ़ावा भी मिलेगा

समय की होगी बचत

रामनगर इंडस्ट्रियल एरिया की आसपास की सभी सड़कें बन जाने से समय की बचत होगी और आराम से वाहन आ सकेंगेप्रोडक्शन और आसानी से होने लगेगा आम उपभोक्ताओं तक माल आसानी से पहुंचने लगेगाउद्यमी यहीं चाह भी रहे थे कि इंडस्ट्रियल एरिया की सभी सड़कें सीसी हो जाने से उद्योगों की रफ्तार बढ़ जाएगीनए उद्योग लगाने के लिए नए उद्यमी आगे आएंगेफायर विभाग कंट्रोल रूम बन जाने से आगजनी की घटनाएं कम होगीसमय पर दमकल की गाडिय़ां पहुंच जाएंगी.

आरसीसी रोड बनने से रामनगर इंडस्ट्रियल एरिया का और विकास होगालोडेड वाहनों के आने-जाने में सहूलियत होगी.

देव भट्टाचार्या, अध्यक्ष रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन

बहुत दिनों से उद्यमी मांग कर रहे थे कि इंडस्ट्रियल एरिया की जो सड़कें उसकी मरम्मत की जाएगीअब सभी सड़कों को आरसीसी रोड बनाने का कार्य शुरू होगा.

राजकुमार शर्मा, उद्यमी

30 करोड़ की लागत से रामनगर इंडस्ट्रियल एरिया को माडर्न बनाया जाएगाइससे नए और उद्योग लगेंगे, आम लोगों तक प्रोडक्ट आसानी से पहुंच सकेंगे.

डीएस मिश्रा, अध्यक्ष रामनगर इंडस्ट्रियल एरिया

पीडब्ल्यू विभाग आरसीसी रोड बनाने की जिम्मेदारी दी जाएगीइसके लिए अभी डीपीआर बनाया जा रहा है.

आरके चौहान, चीफ इंजीनियर, यूपीसीडा