-आरटीओं की ओर से कोरोना महामारी के चलते रोका गया है लर्निग लाइसेंस बनाने काम

-अब 17 अगस्त को कार्यालय खुलने के बाद शुरू होगा काम

जिले के संभागीय परिवहन कार्यालय की ओर से वैश्विक महामारी कोरोना को ध्यान में रखते हुए 6 अगस्त से लेकर 14 अगस्त तक लर्निग लाइसेंस बनाने का काम बंद रहेगा। इसके अलावा 15 व 16 अगस्त को अवकाश होने के चलते अब लर्निग लाइसेंस का काम 17 अगस्त से ही शुरू हो पाएगा ।

इस संबंध में एआरटीओ प्रशासन अरुण कुमार राय ने बताया कि अभी 2000 हजार आवेदकों के लाइसेंस बनाने का काम पेंडिंग है। एआरटीओ प्रशासन ने बताया कि अब इन सभी आवेदकों के लर्निग लाइसेंस बनाने के लिए अलग से समय दिया जाएगा । इसके अलावा उन्होंने बताया कि आरटीओ कार्यालय में रोजाना 300 आवेदकों को परीक्षा के लिए बुलाया जाता है लेकिन कोरोना महामारी के चलते अभी किसी को भी नहीं बुलाया जा रहा है। 6 अगस्त से लेकर 14 अगस्त के स्लॉट को अभी शेड्यूल नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि इस स्लॉट को पहले शेड्यूल बनाकर उसके बाद ही परीक्षा के लिए आवेदकों को बुलाया जाएगा ।