वाराणसी (ब्यूरो)सिटी में आने वाले टूरिस्ट्स और महिलाओं की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए 15 -बसों में पैनिक बटन लगा दिया गया हैइसके साथ ही 300 कैब व टैक्सी में भी लगाने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी हैप्रशासन का दावा है कि अगले एक साल में दस हजार वाहनों को पैनिक बटन से लैस कर दिया जाएगाइसकी खूबी ये होगी कि इसे दबाते ही पास के थाने या पुलिस पिकेट को सूचना पहुंच जाएगी और वहां तैनात पुलिसकर्मी तत्काल मौके पर पहुंच कर एक्शन लेंगे.

जीपीएस से होगा लैस

परिवहन अधिकारी शिखर ओझा का कहना है कि वाहनों में लगाए जा रहे पैनिक बटन जीपीएस सिस्टम से लैस हैकहीं भी कोई वाहन जाएगा पैनिक बटन दबाने पर संंबंधित थाने को सूचना मिल जाएगा कि कहां पर छेड़खानी हो रही हैव्हील लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइसयह डिवाइस के जरिए किसी भी वाहन की लोकेशन के बारे में आसानी से जानकारी मिल जाएगीइसके जरिए यह पता लगाया जा सकेगा कि वाहन किस क्षेत्र में है.

टूरिस्टों को मिलेगी सहूलियत

शहर में टूरिस्टों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही हैऐसे में उनके साथ छेड़खानी व अभद्रता की शिकायतें हमेशा सुनने को मिलती हैकैब, बस टैक्सी में पैनिक बटन लगने के बाद यात्रा के दौरान टूरिस्टों के साथ छेड़खानी पर पकड़े जा सकेंगेफिलहाल अभी ई बसों में पैनिक बटन को लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। 15 ई बसों में लगाया गया हैजल्द ही सभी बसों में लगाया जाएगादस हजार वाहनों में अगले साल तक लगाने का लक्ष्य है.

बटन दबाते ही पहुंचेगी पुलिस

पैनिक बटन के जरिए यात्री आपातकाल या किसी भी विपरीत स्थित में मदद ले सकेंगेपैनिक बटन दबाते ही यह सूचना केंद्रीय सर्वर के माध्यम से संबंधित नजदीकी थाने में पहुंच जाएगी और समय रहते सुरक्षा के इंतजाम किए जा सकेंगेयह पैनिक बटन महिला यात्रियों को ले जाने वाली सभी बसों में अनिवार्य रूप से लगाया जाएगा.

कैब, टैक्सी और ट्रैवलर में लगेंगे

ई बसों में पैनिक बटन लगाने के बाद टैक्सी वाहन, कैब, ट्रेवलर, बस व लोक परिवहन सेवा की बसों में भी जल्द ही लगाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगीइसके लिए सभी वाहन संचालकों की लिस्ट तैयार की जा रही हैजनवरी से 300 टैक्सी और कैब में पैनिक बटन लगाने का कार्य शुरू होगा.

गाड़ी खराब होते चलेगा पता

पैनिक बटन की यह खासियत है कि कहीं भी गाड़ी खराब होगी तो पता चल जाएगायही नहीं किसी भी महिला को सीट नहीं मिल रही है इसकी भी सूचना पैनिक बटन के जरिए मिल जाएगीपरिवहन अधिकारियों का कहना है कि इससे वाहन लूट जैसे अपराधों में कमी आएगी वहीं अपराधियों को पकडऩे में भी मदद मिलेगीवाहन कितनी गति में चल रहा है, कहां रूका और किस रूट पर जा रहा हैबस को जिस रूट पर परमिट जारी किया गया है, यदि वह रास्ता बदलती है तो अलर्ट मिल जाएगा.

पंजीकृत होने वाले सभी वाहनों के लिए पैनिक बटन व व्हीकल लोकेशन ट्रेकिंग डिवाइस वाहनों में लगाया जा रहा हैजनवरी से कैब और टैक्सी में पैनिक बटन लगाने का कार्य शुरू होगा

शिखर ओझा, आरटीओ