22

जून तक का समय था रोडवेज में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन पूरा करने के लिए कर्मचारियों को

62

फीसद लोगों ने ही कोविड टीका अब तक लगवाया है विभागीय आंकड़ों के मुताबिक

वैक्सीनेशन में लापरवाही बरतने वाले रोडवेज कर्मचारियों पर कार्रवाई की तैयारी है। वेतन से कटौती के साथ ही ड्यूटी से वंचित रखा जाएगा। यह फरमान सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (ग्रामीण) ओपी ओझा ने मंगलवार को जारी किया है। बेपरवाह कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ा रुख अख्तियार करते हुए उन्होंने ग्रामीण डिपो के समस्त चालक, परिचालक और कार्यालय से संबद्ध कर्मचारियों को तत्काल वैक्सीन लगवाने का निर्देश दिया है। रोडवेज में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन पूरा करने के लिए कर्मचारियों को 22 जून तक का समय दिया गया था। इसकी मियाद पूरी हो गई है। विभागीय आंकड़ों के मुताबिक 62 फीसद लोगों ने ही कोविड टीका अब तक लगवाया है। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (ग्रामीण) ने बताया कि वैक्सीन नही लगवाने वालों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।