-संत रविदास की जयंती समारोह के समाप्त होने पर घर लौटने लगे रैदासी

-वापस लौटने से पहले दर्शन-पूजन व किया खरीदारी

गुरुदेव की जयंती मनाने के बाद रविवार को सीर से लोगों के घर वापसी का सिलसिला शुरू हो गया। इससे कारण तीन से चार दिनों तक गुलजार रहने वाले सीर गोवर्धनपुर के पंडाल में शाम तक सन्नाटा छा गया। रविवार की अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं ने सामान समेटकर घर वापसी की तैयारी शुरू कर दी थी। संत रविदास मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद रैदासियों ने घर लौटने से पहले गुरु की जन्म स्थली की धूल को माथे पर लगाने के अलावा मूíत, फोटो की खरीदारी किया और अगले साल फिर आने का संकल्प लेकर चल दिए। बता दें कि सीर में कुछ दिनों से रैदासियों की भीड़ से पूरा एरिया मिनी पंजाब में तब्दील हो गया था। महोत्सव के समाप्त होने पर उनके वापसी का क्रम शुरू हो गया। सोमवार तक बचे हुए लोग भी अपने अपने घरों को लौट जाएंगे। इससे स्टेशन व बस अड्डे पर भी रैदासियों की भीड़ रही।

आज लौट जाएंगे धर्मगुरु

डेरा सच्चा बल्लखंड जालंधर प्रमुख और संत रविदास मंदिर के मुखिया संत निरंजन दास के साथ आये ट्रस्ट के लोग और संत सोमवार को फ्लाइट से वापस पंजाब लौट जायेंगे। घर वापसी के समय श्रद्धालुओं में जहां उदासी दिखी तो वहीं कुछ लोगों की आंखे भी नम हो गयीं। वहीं सीर क्षेत्र में लगे मेले में लौटते समय रैदासियों ने खूब खरीदारी की।