वाराणसी (ब्यूरो)सर्दी का प्रभाव दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा हैरोज ही अपने रिकार्ड को तोड़ती ठंड में पारे ने फिर गहरा गोता लगाया और न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस जा पहुंचासामान्य से चार डिग्री कम होते ही शनिवार इस शीत काल में अब तक का सबसे ठंडा दिन हो गयाअधिकतम तापमान भी सामान्य से सात डिग्री नीचे 15.7 पर रहायानी दिन का औसत तापमान 10.15 डिग्री यानी शरीर के औसत तापमान से लगभग 27 डिग्री कम रहाइससे पूरा दिन कांपते ही बीतासुबह से लेकर शाम तक सर्द उत्तरी-पश्चिमी हवा ने गलन भरी ठंड को तीव्र बनाती रहीमौसम विभाग का अनुमान है कि रविवार को हवा की गति बढ़ेगी और ठंड की प्रचंडता में और वृद्धि होगी.

बढ़ती ही जाएगी ठंड

काशी ङ्क्षहदू विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञानी प्रोमनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस पश्चिमी विक्षोभ का असर 24 जनवरी तक कम होने की संभावना नहीं है, ठंड और बढ़ती ही जाएगीइसके पीछे एक और पश्चिमी विक्षोभ है जो अभी अफगानिस्तान के ऊपर से गुजर रहा है, काफी संभावना है कि तब तक वह भी इधर पहुंच जाएगा और बढ़ती प्रचंड सर्दी का सिलसिला फिर एक बार आगे बढ़ सकता हैइससे यह संभावना प्रबल है कि पूरी जनवरी यूं ही कंपकंपाते ही बीते.

बर्फीली हवाओं से धूप बेअसर

शनिवार को धूप भी निकली लेकिन कोहरे की मध्यम चादर वातावरण में बनी रहीइससे आद्र्रता 97 से 85 प्रतिशत तक बनी रही। 15-16 किमी प्रति घंटा के वेग से चली बर्फीली पछुआ हवा ने धूप को बेअसर बनाए रखा.

चार विमान विलंबित, चार निरस्त

कोहरे के चलते विमान सेवाएं लगातार बाधित हो रही हैंइससे विमान यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैपरेशान यात्री एयरपोर्ट पर विरोध करने के साथ काउंटर से टिकट निरस्त कराकर लौट जा रहे हैंएयर इंडिया का दिल्ली का विमान, एयर इंडिया एक्सप्रेस का बेंगलुरु का विमान, इंडिगो का मुंबई का विमान व इंडिगो का लखनऊ का विमान एक-एक घंटे विलंबित रहाइसी प्रकार इंडिगो के दिल्ली के दो विमान, मुंबई व बेंगलुरु का विमान निरस्त किया गया