वाराणसी (ब्यूरो)शहर में हर तरफ हैं आतंकीजी हां, इनके आतंक ने लोगों को जीना मुहाल कर दिया हैखून-खराबा इनकी आदत बन गई हैकब किसको काट खाएं, किसको नाखून लगा दें, कुछ नहीं कहा जा सकताडेली दर्जनों लोगों को ये अपना शिकार बनाते हैंइन आतंकियों से शहर के दर्जनों एरिया और कॉलोनियों के लोग त्रस्त हैैंसबसे ज्यादा ये बच्चों को अपना शिकार बना रहे हैंये आतंकी कोई इंसान नहीं बल्कि बंदर हंैइनके डर से बच्चे नजरबंद हो गए हंै, बाहर निकलने पर कहीं ये बच्चों पर हमला न कर दें, इस डर से बच्चे स्कूल तक नहीं जा पा रहे हैंमगर अफसोस कि बंदरों को भगाने वाली नगर निगम की टीम सो रही हैउन्हें न पब्लिक की फिक्र है और न ही उन बच्चों की जो अपने ही घर में कैदी की तरह बैठे हैंबताया जाता है कि बंदरों को भगाने के लिए कुछ साल पहले पब्लिक ने इन आतंकियों की सुपारी एक स्पेशल टॉस्क फोर्स को दी थीटास्क फोर्स के ये जांबाज और कोई नहीं, बल्कि लंबी पूंछ वाले ब्लैक फेस्ड लंगूर थेलेकिन अब वे भी गायब हो गए हैं

संख्या में लगातार हो रहा इजाफा

सिटी में कोई ऐसा मोहल्ला या कॉलोनी नहीं, जहां बंदरों का आतंक नहीं होलेकिन इन दिनों बंदरों का आतंक सबसे ज्यादा लक्सा रामकुंड स्थित श्रीनगर कॉलोनी, लक्ष्मीकुंड, सोनिया, शीशमहल कॉलोनी, कमच्छा, बटुक भैरव स्थित कॉलोनी में फैला हुआ हैरामकुंड पोखरे के पास सुबह से लेकर रात तक बंदरों का झुंड रास्ते में ही बैठा रह रहा हैइसकी वजह से लोगों का वहां से गुजरना मुश्किल हो गया हैयही नहीं सुबह के समय स्कूल जाते वक्त बच्चों को भी काफी मुसीबत झेलनी पड़ रही हैपिछले 10 दिनों यहां बंदरों ने दर्जनों लोगों पर हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया हैलोगों का कहना है कि पहले बंदर दुर्गा मंदिर और संकटमोचन मंदिर में ही रहते थे, लेकिन अब इनका कब्जा करीब-करीब पूरे शहर में हो गया हैजिस तरह इनकी जनसंख्या बढ़ी है, उसकी तुलना में भोजन के संसाधन सीमित हैंऐसे में ये शहर के दूसरे इलाकों में भी भोजन की तलाश में पहुंचने लगे हैं.

घर का लॉक भी खोल देते हैं

स्थानीय लोगों का कहना है कि बंदरों को पकडऩे की जिम्मेदारी उठाने वाले नगर निगम की लापरवाही बच्चों की जान पर बन आईशहर में बंदरों का आतंक एक बार फिर से बढऩे लगा हैबंदरों के आतंक से मुक्ति दिलाने के लिए नगर निगम ने जिम्मा उठाया हैलेकिन केवल यह कागजों तक सीमित हैशहर में दुकान, मकान, मंदिर, पार्क के साथ करीब-करीब हर जगह बंदरों ने डेरा डाल रखा हैये बंदर घरों में भी घुस कर सामान आदि नष्ट कर दे रहे हैंभगाने पर लोगों पर घायल कर दे रहे हैंइनके आतंक से लोगों को अपने ही घर में नजरबंद रहना पड़ रहा हैबच्चे बाहर खेलने की बजाय घरों में कैद रहने को मजबूर हैंबंदर इतने स्मार्ट हो चुके हैं कि दरवाजों के लॉक को भी खोल लेते हैं और घर में घुसकर धमाचौकड़ी करते हैं.

इन क्षेत्रों में है बंदरों का आतंक

शहर के सिगरा, महमूरगंज, कैंट, औरंगाबाद, लक्ष्मी कुंड, रामकुंड, गांधीनगर, लोहटिया, बड़ा गणेश, हरतीरथ, मैदागिन, चेतगंज, दुर्गाकुंड, रविन्द्रपुरी कॉलोनी, कबीर नगर कॉलोनी, ब्रह्मïानंद, साकेत नगर, लंका, सुंदरपुर, दशाश्वमेध के अलावा वरुणापार का गीता नगर, खजुरी, डीआईजी कॉलोनी, पीएनटी कॉलोनी, अशोक विहार, अशोक नगर, प्रेमचंद नगर कॉलोनी समेत शहर के विभिन्न इलाकों में बंदरों का आतंक ज्यादा हैंसाकेत नगर, गुरुधाम, सिगरा आदि इलाकों में भी इनका आतंक है

बंदरों को पकडऩे के लिए मथुरा की एक एजेंसी काम कर रही हैरोटेशन वाइज ये टीम अलग-अलग एरिया में जाती हैएक बार जहां बंदर पकड़ लिये जाते हैं वहां तीन से चार माह तक एक भी बंदर दिखाई नहीं देताश्रीनगर कॉलोनी में जल्द टीम बंदरों को पकडऩे के लिए पहुंचेगी

अजय प्रताप सिंह, पशु चिकित्साधिकारी, नगर निगम