केस-1 : लहरतारा के सुरेंद्र राय व उनके भाई महेंद्र राय पान-मसाला बहुत खाते थेछोडऩे का कई बार प्रयास किया, लेकिन नहीं छूटाइस बीच महेंद्र के मुंह में ढेर सारे छाले निकल आएजांच में पता चला कि मुंह का कैंसर हैबीएचयू कैंसर हॉस्पिटल में कई बार कीमोथेरिपी व लंबे उपचार के बाद महेंद्र की जान तो बच गई, लेकिन चेहरे का सेप बिगड़ा गया.

केस-2 : राजातालाब के अशोक कुमार करीब 20 साल से पान-मसाला के साथ स्मोकिंग भी खूब करते थेलोगों ने छोडऩे का सलाह दिया, लेकिन उनकी लत नहीं छूट सकीदो साल पहले मुंह के अंदर घाव हो गयाजांच कराई तो उन्हें बीएचयू कैंसर अस्पताल भेजा गया, जहां पता चला कि उन्हें माउथ कैंसर हैफिलहाल उनका इलाज चल रहा हैइसके बाद उन्हें यह लत छोडऩा पड़ा.

ये तो सिर्फ दो केस है, ऐसे तमाम लोग है जो इस परिस्थिति से जूझ रहे हैंइन सब के बीच सरकार की ओर से लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाने के बाद भी लोग स्मोकिंग और तंबाकू के लत से पीछा छुड़ाने के बजाय उसके और करीब पहुंच रहे हंै, खासकर यंगस्टर्सबदलते लाइफ स्टाइल और शोअप के चक्कर में तंबाकू का सेवन करने वाले ये लोग कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को दावत दे रहे हैंमर्ज बढऩे के बाद ये सीधे अस्पताल पहुंच रहे हैंबीएचयू के महामना कैंसर हॉस्पिटल और होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल में ऐसे मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही हैचिकित्सकों की माने तो करीब 95 प्रतिशत मुंह के कैंसर तंबाकू का सेवन करने वाले व्यक्तियों में होते हैंआंकड़ों की मानें तो भारत में कैंसर से मरने वाले 100 मरीजों में 40 की मौत तंबाकू सेवन के चलते हो जाती हैं.

कितना हार्मफुल है तंबाकू

तंबाकू के धुएं में लगभग 4 हजार रासायनिक तत्व होते हैं, जिनमें 200 ज्ञात जहर व 60 कैंसर पैदा करने वाले तत्व शामिल हैंतंबाकू के सेवन से न केवल कैंसर होता है बल्कि ह्रदयरोग, मधुमेह, टीबी जैसी बीमारियां भी व्यक्ति को तबाह करती हैंकिशोरावस्था से ही तम्बाकू सेवन करने से नपुंसकता भी हो जाती हैवहीं महिलाओं में इस लत के असर से गंभीर बीमारी के साथ प्रेगनेंसी में भी दिक्कत आती है

कैंसर हॉस्पिटल में बढ़ रहे मरीज

पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र एवं होमी भाभा कैंसर अस्पताल (एमपीएमएमसीसी एवं एचबीसीएच) में रजिस्टर्ड मरीजों की बात करे तो पिछले चार साल में इन दोनों अस्पतालों में 74277 मरीजों का पंजीकरण किया जा चुका हैफरवरी 2023 तक रजिस्टर्ड कुल मरीजों में से 20851 हजार मरीज केवल पिछले साल यानि 2022 में पंजीकृत हुए हैंइसमें ज्यादातर केस माउथ कैंसर से जुड़े होते हैइन दोनों अस्पताल के निदेशक डॉसत्यजीत प्रधान के मुताबिक यहां हर साल में कैंसर के मरीजों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। 2018 में होमी भाभा कैंसर अस्पताल में 6250 मरीज रजिस्टर हुए थे, जो 2022 में बढ़कर दोनों अस्पतालों में 20851 हो गएउन्होंने बताया कि इन आंकड़ों पुरुषों में मुंह और महिलाओं में स्तन कैंसर सबसे अधिक है

यहां फ्री में भी हो जाता है गरीबों का इलाज

इलाज के लिए अस्पताल आने वाले अधिकतर मरीज आर्थिक रूप से कमजोर होते हैंऐसे मरीजों को इलाज दिलाने के लिए अस्पताल के मेडिकल सोशल वर्क विभाग द्वारा मदद की जाती हैजनवरी 2022 से नवंबर 2022 तक इलाज का खर्च न वहन कर पाने वाले कुल 9798 मरीजों की मदद मेडिकल सोशल वर्क विभाग द्वारा की गईइन मरीजों के इलाज में कुल 61 करोड़ रुपये का खर्च आया था, जिसका एक भी भुगतान मरीज या उसके परिजन के द्वारा नहीं किया गया था.

उन्मूलन केंद्र में पहुंच रहे नशा छुड़वाने

राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के जिला सलाहकार डासौरभ प्रताप सिंह ने बताया कि किशोरों, युवाओं को ऐसी ही बुरी लत से बचाने के लिए मंडलीय अस्पताल में तंबाकू नशा उन्मूलन केंद्र का संचालन हो रहा हैइस केंद्र के साइकोलाजिस्ट अजय श्रीवास्तव बताते हैं कि वर्ष 2015 से यह केंद्र कार्य कर रहा हैंनशा छुड़ाने को लेकर बीते तीन वर्ष में इस केंद्र के जरिये 19 हजार से अधिक लोगों की काउंसलिंग की जा चुकी है, जिसके सार्थक परिणाम भी आये हंैइनमें ऐसे लोगों की संख्या काफी है जिन्होंने नशा करना अब पूरी तरह छोड़ दिया है

ऐसे छूट सकती है लत

धूम्रपान रोकने के लिए अपनी तलब को थोड़ी देर के लिए भुला दें और धीरे-धीरे घूंट लगाकर पानी पियेंगहरी सांस लेंतम्बाकू सेवन की तलब से ध्यान बंटाने के लिए कोई दूसरा कार्य करेंअपने पास सौंफ, मिश्री, लौंग या दालचीनी रखें और तंबाकू सेवन की तलब लगते ही इनका इस्तेमाल करें.

तंबाकू सेवन के कारण माउथ कैंसर के मामले बढ़ रहे हैनशा उन्मूलन केंद्रÓ के प्रयास से हजारों लोग नशे से मुक्त होकर स्वस्थ जीवन को अपनाया हैजो लोग इस लत को छोड़ नहीं पा रहे, वे कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैंयह दिवस को हर वर्ष एक नई थीम के साथ मनाया जाता हैइस वर्ष की थीम है हमें भोजन की आवश्यकता है, तंबाकू की नहीं रखी गई है.

डासंदीप चौधरी, सीएमओ