-मैनेजर ने पूर्व प्रिंसिपल व पूर्व प्रबंधक के खिलाफ एसएसपी को दिया अप्लीकेशन

-लोकायुक्त व लेखा नियंत्रक से जांच कराने को भेजा लेटर

VARANASI

अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज में करोड़ों रुपये का घपला सामने आया है। जांच के आधार पर मैनेजर ने इस मामले में पूर्व मैनेजर व पूर्व प्रिंसिपल के खिलाफ एसएसपी को एफआईआर दर्ज करने के लिए अप्लीकेशन भी दी है। इतना ही नहीं उन्होंने आर्थिक भ्रष्टाचार के खिलाफ जांच के लिए सूबे के लोकायुक्त व लेखा नियंत्रक को भी लेटर भेजा गया है। वहीं यूजीसी, यूनिवर्सिटी में कम्प्लेन के अलावा कोर्ट में भी जाने पर विचार कर रही है।

पांच करोड़ रुपये का घालमेल

कॉलेज कैंपस, बुलानाला में शुक्रवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी काशी अग्रवाल समाज के अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल व मैनेजर संदीप अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दी। उन्होंने बताया कि सन् ख्008 से क्ब् के बीच कॉलेज को यूजीसी से विभिन्न मदों में करीब ख्.म्भ् करोड़ रुपये का ग्रांट मिला था। इस अनुदान को मनमाने तरीके से न केवल खर्च किया गया बल्कि करोड़ों रुपये फर्जी तरीके से गबन कर लिए गए। इस संबंध में कॉलेज की आंतरिक समिति ने करीब 700 पेज की विस्तृत रिपोर्ट दी है। इसमें पूर्व प्रिंसिपल डॉ। मधु अस्थाना पर फर्जी तरीके से बियरर चेक के माध्यम से करीब दो करोड़ रुपये बैंक से निकालने का आरोप है। इसी प्रकार क्भ् साल पुरानी किताबों को खरीद कर नई बुक के रेट से पेमेंट करा लिया गया है। इसे छिपाने के लिए रजिस्टर व रिकॉर्ड में भी छेड़छाड़ की गई है।

यूनिवर्सिटी ने कराया जांच

संदीप अग्रवाल ने बताया कि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एडमिनिस्ट्रेशन ने पत्रकारिता संस्थान के डायरेक्टर प्रो। ओम प्रकाश सिंह को इस मामले की जांच सौंपी थी। उन्होंने भी अपनी रिपोर्ट यूनिवर्सिटी को सौंप दी है। उनकी रिपोर्ट में भी कॉलेज में हुए घपले के मामले उजागर हुए हैं। साथ ही इसकी जांच लोकायुक्त से कराने की सिफारिश भी की है। इसके आधार पर लोकायुक्त सहित करीब क्भ् दिन पहले एसएसपी को लेटर दिया गया है, हालांकि अभी एफआईआर दर्ज नहीं हुई है।

मुझे फंसाने की साजिश

पूर्व प्रिंसिपल डॉ। मधु अस्थाना ने संस्था के अध्यक्ष व मैनेजर द्वारा लगाए गए आरोप को साजिश व मनगढ़ंत बताया है। कहाकि पूर्व व वर्तमान मैनेजर की लड़ाई में मुझे फंसाने की साजिश की जा रही है। इसके खिलाफ मैंने कोर्ट में मुकदमा किया है। जल्द ही सच्चाई सामने आ जाएगी।