- नक्खीघाट तिराहे के पास स्कूटी में ट्रैक्टर ने जोरदार धक्का मारा, स्कूटी सवार दो छात्राएं गिर गई

- छात्राएं इतिहास की परीक्षा देने परमानंदपुर स्थित अग्रसेन महाविद्यालय जा रही थीं, इस बीच हुआ हादसा

चौकाघाट क्षेत्र में नक्खीघाट तिराहे के पास शुक्रवार को स्कूटी में ट्रैक्टर ने जोरदार धक्का मारा जिससे उस पर सवार दो छात्राएं गिर गई। हेलमेट की वजह से स्कूटी चला रही छात्रा की जान बच गई। क्षेत्रीय लोगों ने तत्काल दोनों घायल छात्राओं को निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां एक छात्रा की हालत गंभीर है।

इतिहास विषय की परीक्षा

बड़ी बाजार निवासी घायल छात्रा इशरत जहां ने बताया कि वह और उनकी सहेली जलालीपुरा निवासी सीमा परवीन अग्रसेन महाविद्यालय में बीए अंतिम वर्ष की छात्रा हैं। दोनों इतिहास की परीक्षा देने परमानंदपुर स्थित अग्रसेन महाविद्यालय जा रही थीं। इस बीच अचानक तेजी रफ्तार ट्रैक्टर ने स्कूटी में धक्का मारा जिससे दोनों गिर पड़ीं।

हेलमेट बना रक्षक

हेलमेट की वजह से सीमा परवीन की जान बच गई लेकिन इसके बावजूद उसके सिर व हाथ में चोट आई। सूचना के बाद पहुंचे परिवारीजन ने सीमा परवीन को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस मौके पर मामले की छानबीन कर रही है। ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।