वाराणसी (ब्यूरो)भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे सुसाइड केस में सोमवार को नया मोड़ आ गयामुंबई से वाराणसी पहुंची आकांक्षा की मां मधु दुबे ने सुसाइड नहीं, बल्कि बेटी की हत्या की बात कहकर सनसनी फैला दीआरोप लगाया कि समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह ने 21 तारीख को धमकी दी और 27 तारीख को उसकी बेटी की मौत हो जाती हैमां की तहरीर पर सिंगर समर सिंह समेत 4 लोगों के खिलाफ धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया हैउधर, महमूरगंज पब में मौजूद लोगों ने आकांक्षा के साथ गड़बड़ किया, जिससे वह भड़क गई और बीच में पार्टी छोड़कर चली गई थीपुलिस का मानना है कि पब में मौजूद लोगों के सामने आने के बाद ही मामले में जांच आगे बढ़ेगी.

गिरफ्तारी के लिए छापेमारी

मुदकमा दर्ज होने के बाद सारनाथ पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी समर सिंह और उसके भाई की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी हैसोमवार को वाराणसी और आजमगढ़ में समर सिंह के आवास पर सारनाथ पुलिस ने दबिश दी, लेकिन वह नहीं मिलावाराणसी से लेकर नेपाल बार्डर तक पुलिस की नजर हैआरोपियों को पकडऩे के लिए सर्विलांस की मदद ली जा रही है

पब में क्या हुआ

सुसाइड वाले दिन शनिवार को भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए महमूरगंज स्थित पब में गई थीवहां आकांक्षा के अलावा कई और लोग भी थीसभी ने बर्थडे सेलिबे्रट कियाइसी बीच आकांक्षा दुबे के साथ कुछ हुआ था, जिससे वह काफी गुस्सा थीपब में आकांक्षा दुबे के साथ क्या हुआ, इसकी जानकारी पुलिस कर रही हैपब में लगे सीसीटीवी कैमरे से डिटेल खंगाली जा रही है

ओला का ड्राइवर परिचित

पब में बात बिगडऩे पर आकांक्षा बाहर निकल आईओला की टैक्सी बुककर खुद होटल के लिए निकलीकरीब दो बजे होटल पहुंची थीहोटल के मैनेजर ने बताया कि जब वह वापस आई थीं, तो उनको छोडऩे एक युवक भी आया थारात सवा दो बजे वह युवक होटल से बाहर निकलाकरीब 17 मिनट वह युवक होटल में रहापुलिस ने युवक की पहचान टिकरी के संदीप के तौर पर की हैवह आंकाक्षा को पहले से जानता था.

हाथ लगी अहम जानकारी

सारनाथ पुलिस ने संदीप को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही हैसाथ ही यह भी पता लगा रही है कि आकांक्षा कहां और किस पार्टी में गई थीउस पार्टी में ऐसा क्या हुआ था कि वहां से लौटने के बाद वह आत्महत्या करने को मजबूर हो गईंसंदीप ने पुलिस को कई अहम जानकारियां दी हैं, जिससे बहुत जल्द ही इस मामले से पर्दा उठ सकता है.

समर सिंह है दोषी : आकांक्षा की मां

मुंबई से सोमवार को बनारस पहुंची आकांक्षा की मां मधु दुबे ने सारनाथ थाने में सिंगर समर सिंह, उनके भाई और दो अन्य सहयोगी के खिलाफ केस दर्ज कराया हैउन्होंने आरोप लगाया कि उनकी बेटी की हत्या हुई हैभोजपुरी सिंगर समर सिंह इसका दोषी हैउसने बेटी को रिलेशनशिप में धोखा दिया हैसमर बेटी को तीन साल से प्रताडि़त कर रहा थाफिल्म में काम करने पर पैसा नहीं देता थाजब भी आकांक्षा काम के पैसे मांगती थी, तो उसके साथ मारपीट करता थाइतना ही नहीं, किसी दूसरे की फिल्म या गाने में काम करने पर भी मारता-पीटता था.

बैठ कर कैसे लगाई फांसी

मां ने कहा कि देर रात तक वह पार्टी करके आई थीइसके बाद उसका होटल में शव मिलादेखकर कहीं से ऐसा नहीं लग रहा था कि उसने आत्महत्या की है, क्योंकि उसके दोनों पैर मुड़े हुए थे और बिस्तर के नीचे लटक रहे थेमधु दुबे ने यह भी आरोप लगाया कि उसे काम के बदले पैसे नहीं दिए जा रहे थे.

आकांक्षा दुबे की मां की तहरीर पर समर सिंह समेत चार पर मुकदमा दर्ज किया गया हैपुलिस मामले की जांच कर रही हैमहमूरगंज पब के सीसीटीवी से फुटेज निकाली जा रही हैबहुत कुछ जानकारियां मिली हैंबहुत जल्द ही इस सुसाइड केस से पर्दा उठ जाएगा

ज्ञान प्रकाश सिंह, एसीपी सारनाथ