गणतंत्र दिवस से पहले कैंट स्टेशन परिसर में रविवार को सुरक्षा को परखने के लिए मॉकड्रिल हुआ। बिना सूचना दिए मॉकड्रिल से यात्रियों के बीच अफरातफरी का माहौल रहा। जब उन्हें पता चला तो उन्होंने राहत की सांस ली। इसके बाद आरपीएफ व जीआरपी व जिला पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से प्लेटफार्म, यात्री हॉल और सर्कुलेटिंग एरिया में चेकिंग अभियान चलाया। मॉकड्रिल के दौरान पूर्व नियोजित तरीके से मुख्य यात्रीहाल स्थित एटीवीएम के समीप एक अटैची को प्लांट किया गया था। बम की सूचना मिलते ही आरपीएफ व जीआरपी की टीम पूरी तरह मुस्तैद हो गयी। इसके साथ ही यात्रियों को भी उक्त स्थान से हटा दिया गया। बम डिस्पोजल दस्ता व डॉग स्क्वायड को सूचना देने के बाद स्टेशन के उक्त स्थान पर घेरेबंदी कर दी गयी। तत्काल बम डिस्पोजल व डॉग स्क्वायड भी पहुंच मोर्चा सभांल लिया। सजगता पूर्वक टीम ने संदिग्ध वस्तु को डिस्पोज किया। तब जाकर यात्रियों ने चेन की सांस ली। इस मौके पर एसपी जीआरपी मनोज कुमार झा, इंस्पेक्टर अशोक दूबे व आरपीएफ इंस्पेक्टर अनूप सिन्हा एवं रोडवेज पुलिस चौकी प्रभारी मिर्जा रिजवान बेग आदि उपस्थित रहे।