वाराणसी (ब्यूरो)एग्जाम एक ऐसा नाम है, जिसका नाम सुनते ही स्टूडेंट्स की टेंशन बढ़ जाती हैभले ही उनकी तैयारी पूरी होएग्जाम कैसा होगा, फेल हो गया तो, जॉब नहीं लगी तो, ऐसे ढेरों सवाल, स्टूडेंट्स के दिमाग में आने लगते हैंइस टेंशन के चलते वह एग्जाम के दौरान अपनी पढ़ाई पर ठीक से फोकस नहीं कर पातेएग्जाम के डर से वह सुसाइड तक कर रहे हैंऐसे में सीबीएसई स्कूल्स ने इस समस्या को समझा और स्टूडेंट्स की मेंटल हेल्थ के लिए सेमिनार का आयोजन कियाइस इवेंट में स्टूडेंट्स की सभी समस्याओं को हल करने का प्रयास किया गया.

बच्चों को समझें पेरेंट्स

संत अतुलानंद स्कूल, सनबीम स्कूल में स्टूडेंट्स के लिए सेमिनार हुआइसमें काउंसलर ने स्टूडेंट्स की कंडीशन को समझाबच्चों ने भी खुल कर अपनी बात काउंसलर के सामने रखीकाउंसलर्स ने कहा, एग्जाम एक ऐसा समय होता है, जब बच्चों को अपने माता-पिता और टीचर की सबसे ज्यादा जरूरत होती हैएक दोस्त की तरह उन्हें बच्चों की समस्या को समझना होगा, तभी आपका बच्चा वह सभी बातें आपसे शेयर करेगा, जो उसके मन में चल रही होंगी

न उठाएं गलत कदम

एग्जाम के डर से स्टूडेंट्स के सुसाइड केस बहुत सुनने को मिल रहे हैंकाउंसलर्स ने कहा, जिसे हम बड़ी प्रॉब्लम समझ रहे होते हैंवह असल में कोई प्रोब्लम होती ही नहीं हैसुसाइड करना कोई रास्ता नहीं हैअगर आप फेल भी हो जाते हैं तो भी इतनी बड़ी बात नहीं है कि आप ऐसा कदम उठाएंलाइफ सबको दूसरा मौका देती हैऔर अच्छे से तैयारी करेंखुद पर भरोसा रखिए, और जितना पढि़ए, मन लगा कर पढि़एफेल होने का कोई चांस ही नहीं हैवहीं, एग्जाम के समय हेल्दी डाइट लें, खेलें भी, और पढ़ाई भी मन लगा कर करिएमन में कोई सवाल उठे तो अपने माता-पिता और टीचर्स से शेयर जरूर करिए

स्टूडेंट्स ने पूछे सवाल

स्टूडेंट्स ने काउसंलर्स से पूछा कि पढ़ाई में फोकस नहीं कर पा रहे हैं और करियर की बहुत चिंता रहती हैबच्चों के मन में अभी से करियर को लेकर इतनी ज्यादा चिंता है कि उनका पढ़ाई में फोकस भी नहीं हो पा रहा हैकाउंसलर्स ने उन्हें समझाया कि कल की चिंता छोड़ कर आज पर फोकस करेंसभी बच्चों में कोई न कोई टैलेंट होता हैआपको अभी टेंशन छोड़ कर फ्रेश माइंड से पढ़ाई करनी हैतभी आप एग्जाम में अच्छे नंबर ला सकते हैं

न करें कॉम्पटीशन

कुछ बच्चे दूसरे बच्चों से कॉम्पटीशन करते हैंउनके मन में यह भी चलता है कि कहीं फेल हो गया तो दूसरे स्टूडेंट्स उसका मजाक उड़ाएंगेयह सब अपने दिमाग से निकाल दीजिएहो सकता है कोई क्लासमेट आपसे किसी सब्जेक्ट में अच्छा हो, पर कोई ऐसा सब्जेक्ट भी होगा, जिसमें आप उससे बेहतर होंगेइसलिए कॉम्पटीशन की भावना छोड़कर उन विषयों में ज्यादा मेहनत करिए, जिसमें आप कमजोर हैंलोगों की बातों पर ध्यान न देकर अपनी पढ़ाई में फोकस करिए

बच्चों में एग्जाम को लेकर डर बैठ गया हैबच्चे सुसाइड तक का कदम उठा रहे हैंबच्चों के मन से एग्जाम का डर निकालने के लिए स्कूल में सेमिनार का आयोजन किया गया

नीलम सिंह, प्रिसिंपल, संत अतुलानंद स्कूल

हाल ही में हुए सेमिनार में बच्चों की प्रॉब्लम काउंसलर्स ने सॉल्व की हैंबच्चों को इस सेमिनार से काफी फायदा मिलाउन्होंने खुलकर अपनी समस्या को रखा

परवीन कैसर, प्रिंसिपल, सनबीम स्कूल