- पानी की आपूर्ति नहीं हुई तो ग्रामीणों ने पड़ोस की छत से देखा तो वह आंगन में औंधे मुंह गिरा दिखा

- पत्नी से लगभग 20 वर्ष पूर्व हो गया था अलगाव

मंडुवाडीह क्षेत्र के उत्तरी ककरमत्ता में जल निगम के ट्यूबवेल ऑपरेटर रोजन उर्फ मुन्नू (47) की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। घटना की जानकारी उस समय हुई जब रविवार को पानी की आपूर्ति नहीं होने पर परेशान लोग ऑपरेटर के घर पहुंचे। उसकी मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी। जांच के बाद पुलिस व फारेंसिक विशेषज्ञ भी इस बारे में कुछ नहीं बता सके। पुलिस का कहना था कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।

उत्तरी ककरमत्ता में रहता था

उत्तरी ककरमत्ता के पूर्व प्रधानपति वकील अंसारी ने बताया कि रोजन गाजीपुर के ग्राम करंडा का निवासी था। विगत 35 वर्षों से उत्तरी ककरमत्ता में रहकर जीवन यापन कर रहा था। उसका अपनी पत्नी से लगभग 20 वर्ष पूर्व अलगाव हो गया है। अंसारी ने बताया कि जलनिगम में अस्थायी कर्मचारी रोजन ने इधर करीब चार वर्षों से उनके ही आफिस को अपना ठिकाना बना लिया था। सुबह जब गांव की पानी की आपूर्ति नहीं चालू हुई तो ग्रामीणों ने फोन किया। उसके बारे में कोई जानकारी नहीं होने पर हम सभी ने रोजन के कमरे का दरवाजा खटखटाया तो नहीं खुला। ग्रामीणों ने पड़ोस की छत से देखा तो रोजन उर्फ मुन्नू आंगन में औंधे मुंह गिरा हुआ था। सूचना उसके स्वजन को दे दी गई है।