वाराणसी (ब्यूरो)घर हो या बाजारहर जगह सिर्फ दो हजार नोट बंदी की खबर पर चर्चा हो रही हैजिसके पास दो हजार के नोट है, उसके तो पसीने छूट रहे हैं, लेकिन ऐसे लोगों की संख्या ज्यादा है, जिसके पास दो हजार के नोट नहीं हैऐसे में सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट्स का सिलसिला शुरू हो चुका हैइसे लेकर रील भी बनने लगी हैआइए आप भी जानिए.

दो हजार का नोट लेकर आज बाजार गए थेकहीं नहीं चला, सभी दुकानदार बैंक में जमा करने की सलाह देकर पल्ला झाड़ लिये.

मनोज गिरी

ख्वाब सारे बिखर गए, अरमान सारे फर्श पर उतर गएदो-दो हजार के सारे नोट चूहे कुतर गए.

अरशद आलम

गजब बेज्जती का आलम, पत्नी बैंक भी निकला दिवालियाअबकी बार पूरे घर में एक भी दो हजार का नोट नहीं मिला.

धीर सुप्रिया

हमने पूरी आलमारी छान डाली पर मन को शांति जब मिली, जब आलमारी में दो हजार का नोट नहीं निकला.

पवन कुमार

अभी कह दे रहे हैं कि दो हजार के नोट बोरी में भरकर मत फेंकना, जिसके पास ज्यादा हो, हमसे संपर्क करें.

अनूप शिवहरे

2000 का नोट बंद कर 10 हजार का नोट लाया जाएगा, जिसमें 164 जीबी इंटरनल मेमोरी के साथ 64 मेगा पिक्सल कैमरा लगा होगा

राजेश कसेरा

बैंक में दो हजार का नोट जमा कराने से पहले चिप निकलवा लेना, गाने भरवाने के काम आएगी.

रंजीत सिंह

बाजार में तमाम आफर

शहर के एक नामी स्टोर के नाम से मैसेज खूब वायरल हो रहा है, जिसमें 2000 में 11 चश्मा, 2000 में 20 टोपी, 2000 में दोस्त के लिए स्पेशल गिफ्ट, 2000 में सोफा व टीवी का कवर वगैरह, वगैरहइसी तरह दशाश्वमेध मार्केट में पटरी दुकानदारों की ओर से ऑफर दिए जा रहे थे, जिसमें 2000 में दस शर्ट, दो हजार में पांच शूट, 2000 में सोफा, टीवी व फ्री का कवर.

बाजार में नोटबंदी को लेकर चर्चा रही

7 साल पहले नोट बंदी की एक घोषणा ने अच्छे-अच्छों को बैंक की कतार में ला खड़ा किया थाअब 2000 के नोट की बारी हैदो हजार का गुलाबी नोट चलन से बाहर करने की खबर जैसे ही आई तो हड़कम्प मच गया, लेकिन 30 सितंबर तक इन्हें वैध माना जा रहा हैरविवार को दिनभर बाजार में नोट बंदी को लेकर चर्चाओं दौर खूब चला.