-10 टीम का हुआ गठन, आज से दिया जाएगा प्रशिक्षण

- डॉक्टर, लैब टेक्नीशियन, आशा व एएनएम भी हैं टीम में शामिल

कोरोना संक्रमण के खतरे का सटीक आंकलन करने के लिए एक बार फिर बनारस में सीरोलॉजिकल सर्वे पर ध्यान केन्द्रित कर लिया गया है। बनारस में आठ जून से इस सीरो सर्वे की शुरुआत होगी। सर्वे के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 10 टीमें गठित की हैं, जिनका दो दिवसीय प्रशिक्षण शुक्रवार यानि आज से दुर्गाकुंड स्थित सीएमओ कार्यालय सभाकक्ष में शुरू होगा। गठित की गई हर टीम अलग-अलग क्षेत्रों से रोजाना 24 सैंपल इकट्ठा करेगी, जिन्हें जांच के लिए केजीएमयू-लखनऊ भेजा जाएगा। बता दें कि कोरोना की पहली लहर के दौरान सितंबर 2020 में भी 11 जिलों में सीरो सर्वे कराया गया था। यह सर्वे लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, गोरखपुर, आगरा, प्रयागराज, गाजियाबाद, मेरठ, कौशांबी, बागपत व मुरादाबाद में हुआ था।

पहली लहर में 22.1 फीसद में एंटीबाडी

पहली लहर के दौरान हुए सीरो सर्वे में 22.1 फीसद लोगों में एंटीबाडी पाई गई थी। यानी हर पांचवा व्यक्ति संक्रमण में चपेट रह चुका था। वहीं इस बार लोगों में एंटीबाडी का पता लगाने को बनारस सहित 75 जिलों में सीरो सर्वे कराया जाएगा। बनारस में अभियान का आगाज आठ जून को होगा। सीरो सर्वे से न केवल लोगों के संक्रमित होने की स्थित का आंकलन हो सकेगा, बल्कि ब्लड का सैंपल लेकर हेपेटाइटिस-बी और हेपेटाइटिस-सी की भी जांच होगी। सीएमओ डॉ। वीबी सिंह के मुताबिक टीमों में से प्रत्येक में एक विशेषज्ञ डाक्टर सहित लैब टेक्नीशियन, आशा व एएनएम शामिल किए गए हैं। प्रशिक्षण के बाद टीम शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से हर दिन सैंपल इकट्ठा करेगी।