वाराणसी (ब्यूरो)रमजान का महीना समाप्त होने में एक सप्ताह का समय हैऐसे में ईद को लेकर बाजार में चहलकदमी दिखने लगी हैजहां मुस्लिम समुदाय के लोग ईद को लेकर जोर-शोर के साथ तैयारी कर रहे हैैं, वहीं बाजार भी सज गए हैैंसदियों से ईद के दिन सेवइयां और नये कपड़े पहनने का रिवाज चलता आ रहा हैइसको देखते हुए शहर के खाद्य से लेकर गारमेंट मार्केट में बूम शुरू हो गई हैऐसे में बताया जा रहा है कि ईद को स्पेशल बनाने के लिए बनारस के स्टाकिस्ट शहर की सप्लाई के साथ पूरे पूर्वांचल की मार्केट में सप्लाई करने का प्लान कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ गल्फ कंट्री के बीच निर्यात करते हुए आमदनी को बढ़ाने की प्लानिंग शुरू कर दी है.

प्रतिदिन 12 टन सेवई का हो रहा है उत्पादन

बनारस के भदऊ चुंगी को सेवई के कारखाने के नाम से जाना जाता हैईद को ध्यान में रखते हुए यहां के कारीगरों के द्वारा रोजाना 10 से 12 टन सेवई का उत्पादन किया जा रहा हैउनका कहना है कि इस मार्केट में उन लोगों के द्वारा पिछले 100 सालों से सेवई का उत्पादन किया जा रहा हैऐसे में यहां के कारीगर एक माह से सेवई के उत्पादन में लग जाते हैैं और अभी 10 दिनों तक सेवई के उत्पादन में लगे रहेंगे.

16 प्रकार के सेवइयों के साथ ढेरों आयटम

भदऊ चुंगी के कारीगरों के द्वारा वर्तमान समय में 16 प्रकार की सेवइयों का उत्पादन किया जा रहा हैमीठे के साथ ही नमकीन आयटम की भी तैयारी जारी हैकारीगर फैजान का कहना है कि वे अनेक प्रकार के उत्पादन करते हैंसबसे पहले मार्केट के बाद दूसरे राज्यों के साथ विदेशों में भी सप्लाई करते हैंइनमें से खासकर के बनारस की सेवई असम, दिल्ली, कोलकाता, पटना, जयपुर, गोवा, अमृतसर के साथ दुबई, ईराक, ईरान, तुर्केमेनिस्तान, कजाकिस्तान, अफगानिस्तान, उज्बेकिस्तान इत्यादि देशों हैैं.

आ गया समर कलेक्शन

मुस्लिम समुदाय के लोगों में ईद की खुशी का इजहार करने के लिए मीठी सेवइयां के साथ नए कपड़े पहनने का प्रचलन हैईद के मौके पर ज्यादा बिक्री को ध्यान में रखते हुए मार्केट में नए कपड़ों के ढेरों स्टाक आने शुरू हो गए हैंदुकानदारों का कहना है कि इस दौरान उन लोगों के द्वारा कानपुर, लुधियाना, कोलकाता से नए-नए फैशन कलेक्शन के कपड़े आर्डर करके मंगाए जा रहे हैं और अपने दुकानों के स्टाक में लगाए जा रहे हंै.

चीनी और खोवे के मार्केट में तेजी

ईद के दिनों में चासनीदार सेवइयां बनाने का प्रचलन है, जिसके लिए भारी मात्रा में चीनी का प्रयोग सीरे के रूप में किया जाता हैइसी के साथ ही उन सेवइयों में खोवे के मिक्सअप करने से उसमें टेस्ट ज्यादा आ जाता हैइसको देखते हुए शहर के दूध के कारोबारियों से लेकर सट्टिïयों पर खोवे की बुकिंग के आर्डर अभी से शुरू हो गए हैंदुकानदारों के द्वारा भरपूर खोवे की सप्लाई के लिए अभी से आर्डर के साथ तैयारी शुरू कर दी गई है.

एक नजर सेवई बाजार पर

उत्पाद-प्रति केजी दाम

सामान्य सेवई-120 रुपये

डबल फ्राई सेवई-180 रुपये

किमामी सेवई-150 रुपये

पराठा नमकीन-240 रुपये

पराठा मीठा-280 रुपये

खजूर-360 रुपये

पापड़-80 रुपये

दूधफेनी-140 रुपये

एक नजर गारमेंट्स पर

उत्पाद-प्रति पीस

पठानी पायजमा कुर्ता-1800 रुपये

पठानी लुंगी-300 रुपये

सामान्य लुंगी-140 रुपये

कुर्ता पायजामा-600 रुपये

टोपी-140 रुपये

बुर्का-600 रुपये

हिजाब-450 रुपये

ईद को ध्यान में रखते हुए हम लोगों के द्वारा सेवईयों के स्टाक को रखना शुरू कर दिया गया हैऐसे में लोगों के द्वारा अभी से खरीदारी के साथ बुकिंग शुरू कर दी गई है.

जावेद, सेवई व्यापारी

हमारे परिवार के द्वारा पिछले तीन पीढिय़ों से सेवई का उत्पादन किया जा रहा हैऐसे में इस साल भी हम लोग धूमधाम के साथ सेवई का उत्पादन करते हुए मार्केट में लेकर आ रहे हैं.

फैजान, सेवई उत्पादक

हम लोगों ने कपड़ों के स्टाक को रखने शुरू कर दिया हैसाथ ही कानपुर से लेकर लुधिायाना तक के स्टाक को मंगवाया जा रहा है, जिससे लोग अपनी जरूरत के अनुसार खरीदारी कर सकें.

रसूल, कपड़ा व्यापारी