वाराणसी (ब्यूरो)नेशनल हाईवे पर मिर्जामुराद स्थित विधान पेट्रोल पंप के पास ट्रक से 186 किलो गांजा बरामद किया गया हैइसकी कीमत 35 लाख रुपये हैउधर, कछवां रोड पर चार क्विंटल गांजा समेत पांच तस्करों को गिरफ्तार किया गयागांजे की इतनी बड़ी खेप पिछले डेढ़ महीने में तीसरी बार पकड़ी गई है, क्योंकि गांजे का डंपिंग सेंटर बनारस ही हैबंपर कमाई व हल्की सजा होने के कारण इस नशे के कारोबार में अपराधी व व्हाइट कॉलर के लोग शामिल हैंउन्हीं के इशारे पर पश्चिम बंगाल व उड़ीसा से गांजा लाकर बनारस में डंप किया जाता हैइसके बाद यहां से पूर्वांचल के मिर्जापुर, सोनभद्र, भदोही, प्रयागराज, के बाद उत्तराखंड व पंजाब तक गांजे की सप्लाई की जाती है.

आलू में छिपा ला रहे थे गांजा

डीसीपी गोमती मनीष शांडिल्य और डीसीपी क्राइम चंद्रकांत मीणा ने बताया कि ट्रक व उसके आगे चल रही इंडिगो कार में छिपाकर गांजा लाने की सूचना पर बुधवार को मिर्जामुराद थाना प्रभारी आनंद चौरसिया और एसओजी प्रभारी मनीष मिश्र ने टीम संग मिल्कीपुर-कापसेठी मार्ग पर वाहनों की जांच शुरू कीकछवां रोड की तरफ से आती इंडिगो कार और उसके पीछे ट्रक को रोककर जांच की गई तो ट्रक में आलू भरे बोरों में छिपाकर रखा गांजा बरामद हुआकार से भी गांजा मिलापुलिस ने कार व ट्रक में मौजूद पांच तस्करों को गिरफ्तार कर वाहनों को जब्त कर लियातस्करों की पहचान बड़ागांव थाना क्षेत्र के अनेई निवासी राजकुमार शुक्ला, बिहार बक्सर निवासी विनोद, गोपाल ङ्क्षसह, बिहार के गया निवासी राघव महतो, बिहार के औरंगाबाद निवासी ङ्क्षवध्याचल के रूप में हुईबरामद गांजा का वजन चार ङ्क्षक्वटल तीन किलो और कीमत 30 लाख है.

186 किलो गांजा बरामद

एसटीएफ को पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों में मादक पदार्थ की गांजा तस्करी करने वालों के सक्रिय होने की सूचनाएं मिली रही थींइसी आधार पर थाना मिर्जामुराद स्थित विधान पेट्रोल पंप ग्रामसभा रूपापुर के पास से एसटीएफ और डीआरआई ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए ट्रक नंबर यूपी-79 एटी 2113 को पकड़ा, जिसमें भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गयामौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान शरीफ निवासी मुरादाबाद व नंद किशोर निवासी औरैया के रूप में हुई.

गांजा तस्कर विनय की तलाश

पूछताछ से तस्करों ने बताया कि यह गांजा सिलीगुड़ी (पश्चिम बंगाल) में उक्त तस्करों ने ट्रक में लोड कर पशु आहार के बीच में 186 किलोग्राम गांजा को छुपा कर रख लिया थायह डिलेवरी मिर्जापुर में विनय तिवारी निवासी थाना चिल्ह को देनी थीविनय तिवारी पूर्वांचल का कुख्यात गांजा तस्कर हैयह ट्रक जनपद औरैया के रोहित कुमार का हैमिर्जापुर तक गांजा पहुंचाने के लिए 50 हजार मिलना था, लेकिन वाराणसी से मिर्जापुर के रास्ते में ही पुलिस ने पकड़ लिया.

काफी दिनों से पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों में मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अपराधियों की सक्रियता बढ़ गई हैइन पर एसटीएफ की नजर हैइसी कड़ी में बुधवार को बड़ी सफलता मिली है.

विनोद सिंह, एएसपी एसटीएफ