- सड़क पर भरा सीवर का गंदा पानी, गड्ढे की वजह से पलटा ई-रिक्शा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी को भले ही स्मार्ट सिटी बनाने की बात कही जा रही हो, लेकिन यहां सड़कों की दुर्दशा आज भी जस की तस है। स्थिति यह है कि यहां बिना बारिश के भी सड़कें लबालब भर जाती हैं। एक ऐसा ही नजारा सोमवार को अस्सी चौराहे से दुर्गाकुंड जाने वाले मार्ग पर देखने को मिला। स्थिति यह रही कि सड़क पर ओवरफ्लो सीवर और गड्ढों के कारण दुर्गाकुंड की ओर से आ रहा एक ई-रिक्शा अस्सी चौराहे के समीप पलट गया। ई-रिक्शे पर सवार महिलाएं और बच्चे घायल हो गए।

सुबह और शाम समस्या बरकरार

ई-रिक्शा पलटने पर घटनास्थल पर पहुंचे राकेश कुमार, दयानंद रामयश मिश्र ने कहा कि कई बार इस मामले को लेकर स्थानीय विधायक और विभाग को शिकायत की, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। अस्सी से दुर्गाकुंड जाने वाले मार्ग पर महीनों से सुबह और शाम के समय सीवर ओवरफ्लो होता है, जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी होती है।